मानसिक रुप से कमजोर महिला को सकुशल परिजनों के किया गया सुपुर्द

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना प्रेमनगर बरेली की थाना पुलिस द्वारा मानसिक रुप से कमजोर महिला महिमा अग्रवाल पुत्री अभय प्रकाश अग्रवाल उम्र 30 वर्ष निवासी जगदीश विहार थाना प्रेमनगर जिला बरेली जो दिनांक 14.01.26 को शाम 16.00 बजे घर से ज्योति कालेज कहकर गयी थी , जिसके वापस न आने के कारण परिजनों द्वारा थाना प्रेमनगर जिला बरेली पर सूचना दी थी , सूचना के आधार पर उ0नि0 सुधीर कुमार मय हमराह का0 2968 सुधीर कुमार के द्वारा परिजनो के साथ बिना किसी विलम्ब के ज्योति कालेज , रेलवे स्टेशन , बस स्टेड व अन्य सार्वजनिक स्थानो पर तलाश किया गया तो उक्त महिला इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास मिली । जिसकी परिजनो के द्वारा पहचान करने के बाद परिजनो के साथ सकुशल सुपुर्द किया गया । बरामद करने वाली टीम उ0नि0 सुधीर कुमार ,का0 सुधीर कुमार , म0का0 गायत्री थाना प्रेमनगर, बरेली।




