करोना से बचाव हेतु इम्युनिटी सिस्ट्म बढ़ाने में सहायक बन रहा आरोग्य हर्बल अर्क

करोना से बचाव हेतु इम्युनिटी सिस्ट्म बढ़ाने में सहायक बन रहा आरोग्य हर्बल अर्क

👉इम्युनिटी बढ़ाएं, रोग भगाये

मोगा := [ प्रेम शर्मा,विशेष संवाददाता] :=

करोना के दूसरे पड़ाव में तेज गति पकड़ने से केंद्र तथा पंजाब समेत कई राज्य सरकारों की परेशानी बढ़ गई है।आये दिन करोना पॉजिटिव मामले बढ़ने के कारण हज़ारों लोग मौत का शिकार हो रहे हैं।यहीं नहीं इससे बचाव हेतु प्रयोग की जाने वाली ऑक्सीजन की कमी भी करोना पीड़ितों का जीवन लील रही है। इस भयानक बिमारी से बचाव में जहाँ मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी बढ़ा कर इससे बचाव किया जा सकता है।वहीं समाज सेवा में अग्रणी संस्था भारतीय जागृति मंच ने बहोना रोड स्थित श्री कृष्ण गोधाम के सहयोग से इम्युनिटी बढ़ाने के लिए करोना व अन्य बिमारियों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक आरोग्य हर्बल अर्क तैयार कर लोगों को समर्पित किया हुआ है।जिसकी निष्काम सेवा केवल लागत दर ली जाएगी।यह अर्क मेन बाजार स्थित कोछड़ क्लिनिक से प्राप्त किया जा सकता है।जबकि श्री कृष्ण गोधाम बहोना रोड़ से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भारतीय जागृति मंच के संस्थापक डा: दीपक कोछड़ तथा श्री कृष्ण गोधाम के प्रधान एडवोकेट विनय कश्यप व सेक्रेटरी डा: प्रेम शर्मा ने बताया कि यह अर्क प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथो अनुसार तैयार किया गया है।जिसमें ग्लो, अश्वगंधा, दालचीनी, काली मिर्च, छोटी व बड़ी इलाइची,हल्दी, तुलसी, मुलठी, अदरक व दशमूल आदि का मिश्रण है। यह खांसी, जुकाम, एलर्जी आदि में विशेष करलाभकारी होने समेत कई बिमारियों से बचाव कर शारीरिक तौर पर भी स्वस्थ रखेगा। भारतीय जागृति मंच तथा श्री कृष्ण गोधाम ने समय की मांग को देखते हुए जन हित के कल्याणार्थ इस अर्क को तैयार कर लोगों को समर्पित किया।जिससे करोना के दूसरे पड़ाव से लोगों का बचाव किया जा सके।यह अर्क लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। लोगों की मांग को देखते हुए अब हर्बल अर्क अधिक मात्रा में तैयार करके लोगों को समर्पित किया जा रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज। वाहन की चपेट में आने से 19 वर्ष युवक की मौत

Tue Apr 27 , 2021
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गोरिया बाजार में वाहन की चपेट में आने से गोरिया गांव निवासी राजकुमार कन्नौजिया 19 वर्ष पुत्र दिलीप की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मंगलवार को ग्यारह बजे वह बाइक से […]

You May Like

advertisement