पांचाल महोत्सव में कैबिनेट मंत्री जी के द्वारा मिला कलाकारों को सम्मान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : पांचाल महोत्सव समिति अहिच्छत्र के द्वारा आयोजित भगवान पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र की पावन धरा पर 3 दिवसीय पांचाल महोत्सव में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था बरेली निर्देशिका हरजीत कौर एवं वीर विजय नृत्य नाट्य संस्था बरेली के निर्देशक रवि प्रकाश सक्सेना के निर्देशन में पांचाल महोत्सव सांस्कृतिक मंच पर कलाकारों ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए हजारों की संख्या में पधारे दर्शकों की सराहना बटोरी, साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री धर्मपाल सिंह की के द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया गया, सम्मानित कलाकारों में हरजीत कौर, रवि प्रकाश सक्सेना, गोपाल श्रीवास्तव, गुड्डू सागर, प्रदीप कुमार, आकाश सक्सेना, महेशानंद, रिया तिवारी, आशा दिवाकर, राखी यादव,दीपक चौधरी विश्राम सिंह, अतुल मौर्य, रमेश अटल ने सम्मान पाकर माननीय कैबिनेट मंत्री जी एवं पांचाल महोत्सव समिति के अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख श्री यशवन्त सिंह सहित समस्त पदाधिकारीगण का आभार प्रकट किया।




