मनरेगा का नाम बदलने केविरोध में कांग्रेसजनों द्वारा किया गया प्रदर्शन

मनरेगा का नाम बदलने के
विरोध में कांग्रेसजनों द्वारा किया गया प्रदर्शन।
चंदौली मुगलसराय
मुगलसराय_ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नियामताबाद चंदौली के तत्वाधान में मुगलसराय के व्यासपुर न्याय पंचायत व्यासपुर में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कार्यक्रम हुआ जिसमें बीजेपी सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर करउसको समाप्त किए जाने के विरुद्ध कांग्रेसजनों ने चौपाल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह द्वारा गरीबों को महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बिल पारित किया था जिसका 90% केंद्र सरकार वह 10% राज्य सरकार को देना था जबकि ऐसी स्थिति में 100 दिन के काम के बदले मोदी सरकार गरीबों को 47 दिन ही काम दिए आज इसका नाम बदलकर जी राम जी मनरेगा बिल पारित कर दिया गया जिसमें 125 दिन का काम करने की गारंटी दिए लेकिन गरीबों का मजदूरी नहीं बढ़ाई गई तथा 90% की जगह 60% केंद्र सरकार 40 परसेंट राज्य सरकार को देने की बिल पारित किया गया।राज्य सरकार खासतौर से उत्तर प्रदेश सरकार 7 लाख करोड़ कर्ज में है ऐसी स्थिति में 40 परसेंट मनरेगा में देना होगा तो राज्य सरकार कहा से देगी।और ना ही केंद्र सरकार से मांग करेगी।ऐसी परिस्थिति में मजदूर वर्ग गांव से पलायन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
विरोध प्रदर्शन में मौजूद मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राकेश पाठक मंडल अध्यक्ष सूरज बाबू न्याय पंचायत अध्यक्ष कमलेश कुमार लुकमान शौकत अली शरीफ आजाद शकील बदरुद्दीन रंजीत मुस्लिम जुम्मन संतोष चौबे संजीव त्रिपाठी किरण श्रीवास्तव तथा समस्त ग्रामीण जन कांग्रेस के समर्थन उपस्थित रहे।



