सेवा परमो धर्म ट्रस्ट द्वारा वैक्सीनेशन-टीकाकरण का लगाया गया कैंप:नरेश,जीवन शर्मा

सेवा परमो धर्म ट्रस्ट द्वारा वैक्सीनेशन-टीकाकरण का लगाया गया कैंप:नरेश,जीवन शर्मा

29 अप्रैल फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की तरफ से करोना महामारी के खात्मे के लिए टीकाकरण अभियान मालवा खालसा स्कूल नजदीक शहीद उधम सिंह चौक फ़िरोज़पुर शहर में लगाया गया इस कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए सेहत विभाग और सेवा परमो धर्म ट्रस्ट एवं समाजसेवियों ने इस कैंप का आयोजन किया इस कैंप में 60 लोगों ने वैक्सीन लगवाई सभी फिरोजपुर निवासियों से यह निवेदन किया गया कि यह कैम्प अगले काफी दिनों तक निर्विरोध,निस्वार्थ चलता रहेगा सिर्फ रविवार को छुट्टी का दिन रहेगा इसलिए जिस किसी को भी वैक्सीन लगवानी है वह दोपहर 2:00 बजे तक आकर वैक्सीन लगवा सकता है श्री नरेश जी और जीवन शर्मा ने कहा कि इस कैंप में लोग वैक्सीनेशन का टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं किसी भी तरह की अगर किसी को परेशानी हो तो डॉक्टरों की माहिर टीम उन को जागरूक करने के लिए कैंप में मौजूद है टीका लगवा कर आप खुद तो सुरक्षित है ही आप अपने घर परिवार समाज को भी सुरक्षित रख सकते हैं टीका लगवाना समय की मांग है और गवर्नमेंट की तरफ से यह मुफ्त में लगाया जा रहा है इस मौका पर उनके सहयोगी बलदेव अरोड़ा और हेमंत ठाकुर भी उपस्थित थे टीका लगवाने के लिए
आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं
नरेश जी 9814197811
जीवन शर्मा 9501416666

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी की मृत्यु पर गहरा शोक

Thu Apr 29 , 2021
जनपद के वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी की मृत्यु पर गहरा शोकआजमगढ़। जनपद के प्रतिष्ठित व वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल कादिर “बागी” जी की पत्नी की मृत्यु जनपद के स्थित एक अस्पताल मे इलाज के दौरान हो गयी। उनकी उम्र 60 वर्ष थी। उनको बीते कई दिन से टाइफाइड व निमोनिया की […]

You May Like

advertisement