मध्य प्रदेश //रीवा// डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन एवं विद्युत चोरी के मामले में की गई कार्रवाई

मध्य प्रदेश //रीवा// डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन एवं विद्युत चोरी के मामले में की गई कार्रवाई

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश.8889284934


रीवा । मनगवां विद्युत वितरण केंद्र मनगवां अंतर्गत मुख्य अभियंता जीपी सिंह, अधीक्षण अभियंता के.के. सोनवाने, कार्यपालन अभियंता आशीष बॆन, के मौजूदगी में बड़े विद्युत बकायादारों पर कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही शुरू कर दी गई है । जिस पर मनगवां शहर के 340000 बकाया राशि के 18 कनेक्शन विच्छेद किए गए तथा सघन चेकिंग अभियान में 6 उपभोक्ताओं द्वारा कटे कनेक्शन को डायरेक्ट कटिया फंसा कर विद्युत का अवैधानिक उपयोग करते पाया गया जिसका धारा 138 एवं 135 के तहत विद्युत चोरी का प्रकरण तैयार किया गया जिसकी विद्युत क्षतिपूर्ति ₹310000 निकाली गई l उपरोक्त कार्यवाही में सहायक अभियंता शैलेंद्र सल्लाम एवं कनिष्ठ अभियंता एसएन शर्मा, कार्यालय सहायक संतोष तिवारी, परीक्षण सहायक आर यन शर्मा, शंकर जयकिशन मिश्रा, ए पी तिवारी, दिनकर प्रसाद तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे । कनेक्शन विच्छेद से बचने के लिए अति शीघ्र विद्युत बिलों का भुगतान आवश्यक रूप से करें ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रीवा जिले में अवैध एवम जहरीली शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की वृत्त- मऊगंज में नईगढ़ी जैसवाल बस्ती एवम ग्राम भीर में की गई संयुक्त कार्यवाही

Thu Jan 14 , 2021
रीवा जिले में अवैध एवम जहरीली शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की वृत्त- मऊगंज में नईगढ़ी जैसवाल बस्ती एवम ग्राम भीर में की गई संयुक्त कार्यवाही ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 अवैध एवम जहरीली शराब के विरुद्ध शासन के निर्देशों के अनुक्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान […]

You May Like

Breaking News

advertisement