मध्य प्रदेश //रीवा अच्छी खबर- अब तक 8341 कोरोना पीडि़त हुये स्वस्थ

मध्य प्रदेश //रीवा अच्छी खबर- अब तक 8341 कोरोना पीडि़त हुये स्वस्थ

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

रीवा 01 मई 2021. कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने के साथ रीवा जिले में कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिले में अब तक 8 हजार 341 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। इनमें से अधिकांश का उपचार होम आइसोलेशन में किया गया। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में 30 अप्रैल को 297 कोरोना रोगी स्वस्थ हुये। जिले में 30 अप्रैल तक कुल 10 हजार 784 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुये। वर्तमान में जिले में 2390 एक्टिव प्रकरण हैं। इनमें से 2139 में सामान्य लक्षण हैं जिनका उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। जिले का रिकवरी रेट 77.35 प्रतिशत है। जिले में 665 गंभीर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का संजय गांधी हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। इनमें 292 ऑक्सीजन सप्लाई आईसीयू बेड तथा 223 आईसीयूएचडीयू बेड में हैं। हॉस्पिटल में 34 रोगी वेन्टिलेटर पर उपचार करा रहे हैं।
क्रमांक-01-1519-तिवारी
अप्रैल माह में 4178 कोरोना संक्रमित हुये स्वस्थ

रीवा 01 मई 2021. कोरोना संक्रमण के प्रकरण रीवा जिले में अप्रैल माह में तेजी से बढे हैं। महाराष्ट्र, नई दिल्ली, भोपाल, इंदौर तथा अन्य अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों के आने से संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई। संक्रमण की दर जो माह के शुरू में 4.85 प्रतिशत थी वह माह के अंत में 21 प्रतिशत हो गयी। माह के आरंभ में लगभग 500 टेस्ट प्रतिदिन किये जा रहे थे लेकिन माह के अंत में लगभग 1600 से 1700 कोरोना सेंपलों की जांच की जा रही है। अप्रैल माह में संक्रमण बढ़ने के साथ स्वस्थ होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। माह में कुल 6789 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए। इनमें से 4 हजार 178 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गये। शेष रोगियों का उपचार किया जा रहा है। अप्रैल माह में तीन दिन ऐसे थे जिनमें संक्रमित व्यक्तियों की तुलना में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिक रही।
क्रमांक-02-1520-तिवारी
होम आइसोलेशन रोगियों की उपचार व्यवस्थाओं का सांसद ने लिया जायजा

रीवा 01 मई 2021. कोरोना संक्रमण के संकट को मिटाने के लिये किये जा रहे प्रयासों में रीवा जिले के जनप्रतिनिधि भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। इस क्रम में रीवा के सांसद श्री जनार्दन मिश्र शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करके होम आइसोलेशन के रोगियों की उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने होम आइसोलेशन के रोगियों के परिजनों से रोगी की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता, तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सांसद श्री मिश्र ने वार्ड नम्बर 26 की विभिन्न बस्तियों का भ्रमण किया। उन्होंने अधिकारियों को होम आइसोलेशन के रोगियों से सतत मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क रखने तथा मेडिसिन किट में दी गई दवाओं का उपयोग करने के संबंध में रोगी को समझाइश देने के निर्देश दिये। सांसद ने लोगों को अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने तथा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक समय घर में रहने का प्रयास करें। जिले भर में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जा रहे हैं। अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवायें। भ्रमण के समय वार्ड के लिये कार्यपालन यंत्री जे.एस. ऊइके तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे। 

क्रमांक-03-1521-शुक्ल-फोटो क्रमांक 01, 02 संलग्न हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड-19 महामारी के चलते कृषकों को दी राहत
कृषकों की खरीफ 2020 के अल्पकालीन फसल ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाकर 31 मई की गई

रीवा 01 मई 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के अनुरोध पर कोविड-19 महामारी के चलते कृषकों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ सीजन 2020 के अल्पकालीन ऋण की देयतिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दी है। कोविड-19 महामारी की वर्तमान विषम परिस्थितियों एवं प्रदेश में विभिन्न फसलों के उपार्जन की राशि भुगतान कृषकों को किये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसके कारण राज्य शासन ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों द्वारा खरीफ 2020 में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि बढ़ाई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में खरीफ सीजन 2020 के अल्पकालीन फसल ऋण की देयतिथि को 28 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2021 किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दिया गया है।
क्रमांक-04-1522-शुक्ल
अतिथि शिक्षकों की सेवाओं में की गई वृद्धि

रीवा 01 मई 2021. प्रदेश के सभी शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध कार्यरत अतिथि शिक्षकों और नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवायें 30 अप्रैल 2021 के बाद भी ली जा सकेंगी। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाएं संपादित नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और सभी प्राचार्यो को इस संबंध में आदेश जारी कर निर्देशित कर दिया गया है।
क्रमांक-05-1523-शुक्ल
जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 693170 Ïक्वटल गेंहू की खरीद

रीवा 01 मई 2021. जिले में समर्थन मूल्य पर 122 खरीदी केन्द्रों में सहकारी समितियों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से गेंहू की खरीद की जा रही है। जिले में 30 अप्रैल तक 693170 Ïक्वटल गेंहू की खरीद की गई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान ने बताया कि किसानों को खरीदे गये गेंहू के लिये 136.90 करोड़ रूपये का भुगतान मंजूर किया गया है। खरीदे गये गेंहू में से 4लाख 443 हजार 313 Ïक्वटल का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण किया जा चुका है। खरीदी केन्द्र में अपनी उपज बिक्री के लिये लाने हेतु 48 हजार 211 किसानों को एसएमएस भेजा गया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। किसानों से 25 मई तक समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जायेगी। 

क्रमांक-06-1524-तिवारी
आमजन लू से बचाव के उपाय करें – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
रीवा 01 मई 2021. वर्तमान समय में तापमान के बढ़ने के साथ लू लगने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। लू तथा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जन सामान्य को ज्यादा समय तक घर में रहने की सलाह दी जाती है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है दिन में 10 बजे के बाद गर्म हवाओं का प्रकोप हो जाता है। आमजन अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। जिले में कोरोना कफ्र्यू के कारण दुकानें तथा अन्य गतिविधियां बंद हैं। घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग आवश्यक करें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिये। खाली पेट घर से बाहर न जायें। इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पिये, कच्चे आम का रस (पना) पीने से भी लू लगने की आशंका नही रहती। घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाये तथा सर एवं मुंह ढके रहें। बाहर निकलते समय पानी की बोतल साथ में जरूर रखें। सूती कपड़े ज्यादा पहने। अगर लू के लक्षण जैसे मिचली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें।
क्रमांक-07-1525-तिवारी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा 119बे दिन किसान राजेश प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में जारी रहा धरना

Sat May 1 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा 119बे दिन किसान राजेश प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में जारी रहा धरना ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 रीवा 1 मई 2021.. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि किसान बिल के विरोध में दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में 119बें […]

You May Like

advertisement