उत्तराखंड: साल्ट उपचुनाव, कौन जाएगा विधानसभा कल होगा फैसला,

उत्तराखंड: साल्ट उपचुनाव,
कौन जाएगा विधानसभा कल होगा फैसला,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

नैनिताल। सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे रविवार को सामने आ जाएंगे। भाजपा व कांग्रेस में कांटे की टक्कर के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत की साख व मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। यही सेमीफाइनल 2022 के फाइनल की दशा व दिशा करेगा। इधर, जीआइसी भिकियासैंण स्थित मतगणना केंद्र में रविवार की सुबह आठ बजे से शुरू होने जा रही मतों की गिनती के लिए सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने मतगणना को लगाई गई टेबल व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला रविवार को ईवीएम मशीनें करेंगी। उपचुनाव में कुल साप प्रत्याशी हैं। बीती 17 अप्रैल को सल्ट सीट पर कुल 43.28 फीसद मतदान हुआ था। जो 2017 के विधानसभा चुनाव (45.74 प्रतिशत) से 2.46 फीसद कम रहा था।

यहां 96241 में से 41551 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें 49193 पुरुष व 47048 महिला मतदाता शामिल रहीं। यानी 49.88 प्रतिशत महिला व 36.75 फीसद पुरुषों ने मतदान किया था।

रविवार की सुबह आठ बजे से सबसे पहले 481 पोस्टल बैलेट पत्रों की गिनती शुरू होगी। विधानसभा क्षेत्र के 151 बूथों पर पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना के मद्देनजर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवान मुस्तैद रहेंगे। दिन में मतगणना पूरी होने के बाद विजयी प्रत्याशी को जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।
इन प्रत्याशियों का होगा फैसला
= महेश जीना (भाजपा)
= गंगा पंचोली (कांग्रेस)
= जगदीश चंद्र, (उपपा)
= शिव सिंह (सवर्जन दल)
= नंदकिशोर (पीपल्स पार्टी डेमोक्रटिव)
= पान सिंह रावत (निर्दल)
= सुरेंद्र सिंह (निर्दल)

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों से 80 हजार मांगने पर एम्बुलेंस सीज, मुकदमा दर्ज।

Sat May 1 , 2021
उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों से 80 हजार मांगने पर एम्बुलेंस सीज, मुकदमा दर्ज।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार। हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों से एंबुलेंस चालक ने 80 हजार रुपये मांगे। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के सेवानिवृत्त एजीएम का शव 24 घंटे से एंबुलेंस में था। परिजनों […]

You May Like

advertisement