बीस रमज़ान की शाम से एतकाफ शुरू

बीस रमज़ान की शाम से एतकाफ शुरू

समधन । माहे रमजान में हर वर्ष एतिकाफ में क्यों बैठते हैं मुस्लमान मुफ्ती रिजवान शेख़ बताते हैं कि रमजान के महीने में आखिरी 10 दिनों में मस्जिदों में एतकाफ शुरू कर दिया जाता है। मर्द हजरात मस्जिद में 10 दिन रह कर दिन और रात अल्लाह की खूब इबादत करते हैं। और अमन चैन सुकून की लिए और मुल्क के लिए दुआएं मांगते हैं इसी तरह औरतें भी जो एतिकाफ करना चाहती हैं वह भी घरों के अंदर एक खास हिस्से में एतिकाफ करती हैं और एतिकाफ के दिनों में अल्लाह तआला की ज्यादा से ज्यादा इबादत करती हैं और दुआएं मांगते हैं। एतिकाफ के फायदे हुजूर स०अ०व० हमेशा एतिकाफ मरमाते थे और वह दुनिया से रुखसत हो गय हमारे नबी ने फरमाया के जो शख्स अल्लाह को राजी करनें के लिए एक दिन का एतिकाफ करेगा तों अल्लाह तआला उसके और जहान्नम के बीच में तीन खंदक कर देगा जिनका फांसला आसमानों ज़मीन के फासले से ज्यादा होगा एतिकाफ में बैठने से अल्लाह की नज़दीकी हासिल होती है। और यह नबी की सुन्नत है बंदा दुनिया से मुंह मोड़कर अल्लाह की रहमत की तरफ़ मुतब्बजे होता है। मोतकिफ की मिसाल ऐसी हैं।‌ जैसें कोई आदमी किसी के दर पर आकर पड़ जाए के जब तक हमारी मुराद पूरी ना हो उस वक्त तक नहीं लौटूंगा इसी तरह एतिकाफ करने वाला अल्लाह के दरवाजे पर आकर पड़ जाता है के जब तक अल्लाह राजी नहीं होगा और बख्शीश का परवाना नहीं मिल जाता तब तक वह नहीं जाएगा तो खुली बात है कि अल्लाह की रिजा और बक्शीश जरूर बंदे को हासिल होगी हमारे नबी का जो आखिरी साल था दुनिया में उस साल हमारे नबी ने 20 दिन का एतिकाफ फरमाया हमारे नबी का आखिरी के 10 दिनों में एतिकाफ करने का अमल हमेशा रहा इसलिए मुसलमान रमजान के आखिरी 10 दिनों में एतिकाफ करते हैं और इतिकाफ का एक फायदा यह भी है के एतिकाफ में हर वक्त बंदा इबादत में लिखा जाता है। और उसका सोना भी इबादत में लिखा जाता है इसलिए शबे कदर यानी रमजान में आने वाली बड़ी एहम रात के अंदर भी एतिकाफ करने वाला नींद की हालत में भी हो तब भी वह इबादत ही में माना जाता है। और इबादत का सवाब वह पा लेता है इसलिए इतिकाफ के बड़े फायदे हैं हर मुसलमान को इसकी फिक्र कर के एतिकाफ का अमल जरूर करना चाहिए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फेफड़ो संबंधी एक्सरसाइज करने से बढ़ेगा ऑक्सीजन लेवल

Tue May 4 , 2021
फेफड़ो संबंधी एक्सरसाइज करने से बढ़ेगा ऑक्सीजन लेवल कोरोना के बढ़ते संक्रमण से एक बार फिर पूरा देश प्रभावित है। इस बार कोरोना वायरस सीधे फेफड़ों पर असर डाल रहा है। इससे सांस लेने में परेशानी हो रही है। और ऑक्सीजन लेवल में कमी आ रही है। ऐसे में जरूरी […]

You May Like

advertisement