रातो रात बेचा मंडी समिति का लाखों का माल का कबाड़ में, दोषियों पर हो कार्रवाई -हेमंत साहू

रातो रात बेचा मंडी समिति का लाखों का माल का कबाड़ में, दोषियों पर हो कार्रवाई -हेमंत साहू

हल्द्वानी से अंकुर

काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने मुख्यमंत्री व नैनीताल डीएम को मेल भेज कर हल्द्वानी गौला स्थित अस्थाई शमशान घाट से रातो रात कबाड़ में बेचे गये मंडी समिति के लाखों का माल के दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।मेल के माध्यम से साहू ने अवगत कराया है कि गौला में बने अस्थाई शवदाह गृह से मन्डी समिति की लाखों रुपये की संपत्ति को नगर के अधिकारियों द्वारा कबाड़ में चोरी छुपे बनभूलपुरा के लाइन नम्बर 8 के कबाड़ी को बेचा गया जो की सरकारी सम्पत्ति की चोरी का मामला है
साहू ने कहाँ जो माल बेचा गया उसका कोई विज्ञापन नही निकाला गया।
साथ मन्डी समित की संपत्ति को नगर निगम कैसे बेच सकता हैसाहू ने कहाँ दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच कराकर कठोर कानूनी कार्यवाही कर दोषी निगम के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।मेल में कहाँ गया कबाड़ बेचने वाले को नगर निगम के एक अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है मामले की शिकायत के बाद चोरी छुपे मंडी पहुंचाया गया कुछ माल।साहू का कहना है मामले ठोस कार्यवाही नही होने कांग्रेस जन उग्र आंदोलन को मजबूर होगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना संक्रमण काल मे कुछ लोग फरिश्ते बनकर सेवा कर रहे है

Tue May 4 , 2021
कोरोना संक्रमण काल मे कुछ लोग फरिश्ते बनकर सेवा कर रहे है,देहरादून वी वी न्यूजकोविड-19 के चलते कुछ लोग मानवता का धर्म निभा रहे हैं, जो इस संकट की खड़ी में गरीब मजदूर असहाय लोगो का सहारा बने हुए हैं पिछले तीन दिनों से जरूरत मंद लोगो को खाना वितरित […]

You May Like

advertisement