बोइसर-विराज कंपनी के महेश महतो नाम के एक ठेकेदार को संदिग्ध हालत में एक टॉर्चर कर्मचारी के फंदे से लटका पाया गया, महेश महतो फरार

  • बोइसर-विराज कंपनी के महेश महतो नाम के एक ठेकेदार को संदिग्ध हालत में एक टॉर्चर कर्मचारी के फंदे से लटका पाया गया, महेश महतो फरार

शिवसेना नेता * प्रभाकर राउल * ने मामले का संज्ञान लिया और रुपये का चेक सौंपा।

मुंबई से सटे पालघर जिले के बोईसर तारापुर एमआईडीसी में विराज प्रोफाइल नामक कंपनी में एक 42 वर्षीय श्रमिक का शव फंदे से लटका मिला। बोईसर दांडीपाड़ा के 42 वर्षीय कार्यकर्ता लाल सिंह बहुरा पिछले बारह वर्षों से विराज कंपनी के अंदर पाइप लाइन फिटर का काम कर रहे हैं। कंपनी हमेशा की तरह 29 तारीख को ड्यूटी करने आई, लेकिन घर नहीं लौटी। 24 घंटे बीत जाने के बाद, परिजनों ने 30 तारीख को बोईसर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
करीब एक हफ्ते बाद, रिश्तेदार कंपनी में गए और उन्हें इस घटना के बारे में पता चला। जब वे बाहर जा रहे थे तो श्रमिकों ने भी नहीं दिखाया। एक संदेह के रूप में, रिश्तेदारों ने कंपनी के अंदर जाकर खोज की। जैसे ही इस घटना के बाद कंपनी में हंगामा शुरू हो गया, ठेकेदार महेश महतो, जिस पर पहले से ही मजदूरों का उत्पीड़न करने का आरोप है, ने दो बाउंसरों के साथ
शराब पीकर मजदूरों के साथ मारपीट की। उसी रिश्तेदारों ने बोईसर पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया। लेकिन सख्त कार्रवाई की मांग की गई है
बीबी न्यूज़ बैसवारा अरुण बोइसर-विराज कम्पनी का महेश महतो नामक ठेकेदार कर रहा कामगारो को प्रताड़ित एक कामगार की फंदे से लटकते संदिग्ध अवस्था मे मिली लाश, महेश महतो हुवा फरार

शिवसेना नेता प्रभाकर राउळ ने मामले को संज्ञान मे लिया और मृतक के परिजनो को तत्काल मदद स्वरूप 50000 रुपये का चेक दिलाया व उन्होने बताया कि जल्द ही मृतक के परिवार वालो को कम्पनसेशन कंपनी द्वारा दिया जाएगा

मुम्बई से सटे पालघर जिले के बोईसर तारापुर एम आई डी सी में विराज प्रोफ़ाइल नामक कम्पनी में एक 42 वर्षीय कामगार की फंदे से लटकते लाश मिलते ही हड़कम्प मच गया वही घटना की जानकारी बोईसर पुलिस को मिलते मृतक कामगार की लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम ले लिए भेजकर जांच में जुट गई है आपको बतादे बोईसर दांडीपाड़ा के रहने वाले 42 वर्षीय कामगार लाल सिंह बहुरा पिछले बारह साल से विराज कम्पनी के अंदर पाइप लाइन फिटर का काम करता था लॉक डाउन के बाद कम्पनी ने उसे बाहर निकाल कर कॉन्ट्रेक्ट बेसिक पर महेश महतो के ठेका में रख दिया रोज की तरह बीते 29 तारीख को ड्यूटी करने कम्पनी आया परंतु वापस घर पर लौटा नही 24 घण्टा बीत जाने के बाद परिजनों ने 30 तारीख को बोईसर पुलिस्टेशन में गुमशुदा शिकायत दर्ज कराई थी
घटना को करीब एक हप्ते बाद परिजनों ने कम्पनि में जाकर पता किया तो झूठा पंचिंग करके 29 तारीख आउट दिखाकर मामले को दबाने के लिए कम्पनी व ठेकेदार महेश महतो द्वारा प्रयाश किये जाने का मामला सामने आया है जब परिजनों से सी सी टी वी चेक किया यो कामगार बाहर जाते दिखा ही नही शक के तौर पर परिजनों ने कम्पनी के अंदर जाकर तलाशी ली तो कम्पनी के अंदर 50 फिट की ऊँचाई पर पानी टाकी के ऊपर रस्सी की फंदे में लटकती अवस्था मे लाश पायी गयी जो बुरी तरह सड़ गयी थी वही परिजनों ने इस घटना को हत्या बताकर कम्पनी में हंगामा करने लगे घटना होते ही कॉन्ट्रक्टर महेश महतो फरार हो गया जिसके ऊपर पहले से कामगारों को प्रताड़ना करने का आरोप है जो दो बाउंसर रखकर कामगारों को दारू पिला कर मारपीट करता था वही परिजनों ने बोईसर पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया है
वीवी न्यूज़ बैसवारा अरुण उपाध्याय मुंबई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दबगो से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

Tue Jan 5 , 2021
दबगो से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार आजमगढ़| थाना क्षेत्र कप्तानगंज ग्राम जजऊपुर निवासी दीपचन्द यादव पुत्र स्व जीता यादव ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार पीड़ित दीपचन्द यादव ने बताया कि आने जाने वाले रास्ते पर के दबग व मनबढ़ लोगों द्वारा […]

You May Like

advertisement