कोरोना काल में मेरी पत्नी पिंकी सिंह ने मेरा मनोबल बढ़ाया हिम्मत बढ़ाया साथ ही साथ ही संकटकाल में कदम से कदम मिलाकर के मेरा हौसला अफजाई किया -आशुतोष कुमार सिंह

मेरी पत्नी पिंकी सिंह ने मेरा मनोबल बढ़ाया हिम्मत बढ़ाया साथ ही साथ ही संकटकाल में कदम से कदम मिलाकर के मेरा हौसला अफजाई किया 

परेशानी बढ़ने के बाद करो ना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में एडमिट हुआ शुरू में बहुत ज्यादा डर लगा लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के साथ हिम्मत बढ़ाया की करोना से लड़ा जा सकता है तो मैंने दवा के साथ-साथ अपना मनोबल बढ़ाया मित्रों ने भी सलाह दी कि दवा के साथ घरेलू उपचार किया जाए तो करो ना को हराना आसान हो जाएगा मैंने उसी के हिसाब से अपनी मनोः स्थिति बना ली और पूरी तरह से स्वस्थ हो गया स्वस्थ होने में मेरी पत्नी को पूरा पूरा का श्रेय जाता है मेरी पत्नी पिंकी सिंह ने मेरा मनोबल बढ़ाया हिम्मत बढ़ाया साथ ही साथ ही संकटकाल में कदम से कदम मिलाकर के मेरा हौसला अफजाई किया

आशुतोष कुमार सिंह विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष मऊ

एहतियात बरता दवा के साथ-साथ घरेलू उपचार काढ़ा का सेवन किया नींबू नमक का सेवन किया गर्म पानी से स्नान किया और मेरी पत्नी ने मेरा हौसला अफजाई 

करोना के नाम से हर व्यक्ति भयभीत हो जाता है मैं मानता हूं कि यदि एहतियात बरतने के साथ कोविद 19 के नियमों का अनुपालन किया जाए गर्म पानी व काढ़ा नियमित सेवन किया जाए तो करो ना को हम मात दे सकते हैं मेरी रिपोर्ट जब पॉजिटिव आई तो शुरू में थोड़ा डर लगा लेकिन मैंने खुद अपने परिजनों को भी साथ देते हुए एहतियात बरता दवा के साथ-साथ घरेलू उपचार काढ़ा का सेवन किया नींबू नमक का सेवन किया गर्म पानी से स्नान किया और मेरी पत्नी ने मेरा हौसला अफजाई किया मेरी पत्नी अनुराधा सिंह ने हिम्मत और साहस बढ़ाया और कदम से कदम मिलाकर के संकट काल में मेरा साथ दिया और स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सी यादव हमेशा फोन पर सलाह देते रहे आज मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं

यशपाल सिंह एडिटर बीबी न्यूज़ चैनल8004708676

परिवार की सलाह से गर्म पानी  और काढ़ा  दवाई लिया मेरा भी हौसला इतना बढ़ गया कि करो ना भाग खड़ा हुआ
करोना के नाम सुनते ही सभी लोग भयभीत हो जा रहे हैं पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मुझे डर लगा था किंतु मेरे मित्रों ने हौसला बढ़ाया कि कोई गंभीर बीमारी नहीं है घबराने के बजाय इसका मुकाबला करने की जरूरत है उसके बाद परिवार की सलाह से गर्म पानी  और काढ़ा  दवाई लिया मेरा भी हौसला इतना बढ़ गया कि करो ना भाग खड़ा हुआ है मैंने महसूस किया कि दवा के साथ साहस बनाए रखें तो करो ना किसी का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं 
आजाद सिंह नासीरुद्दीनपुर नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य सठियांव 94555 74 474

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित उम्र पूरा करने पर समय रहते वैक्सीन अवश्य लगवा लें टीका और बचाव के अलावा अन्य कोई उपाय नहीं

करोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता व सुरक्षा को लेकर लापरवाही कतई ना बरतें संक्रमण का यह दूसरा दौर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है भयावह होती जा रही महामारी से खुद के साथ अन्य लोगों की सुरक्षा जरूरी है संक्रमण की रोकथाम को लेकर समय रहते जरूरी बचाव की कारगर है वायरस से जीवन की सुरक्षा के लिए करोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है सरकार की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित उम्र पूरा करने पर समय रहते वैक्सीन अवश्य लगवा लें टीका और बचाव के अलावा अन्य कोई उपाय नहीं है महामारी से जंग जीतने के लिए बेहिचक सभी को वैक्सीनेशन कराने के लिए आगे आना चाहिए यही खुद के साथ समाज व राष्ट्र के हित में है
 *धनवंतर  सिंह समाजसेवी  अवाँव  सठियांव आजमगढ़*

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे फेज के अंतर्गत उत्तराखंड को दो माह के लिए आवंटन प्राप्त।

Sat May 8 , 2021
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे फेज के अंतर्गत उत्तराखंड को दो माह के लिए आवंटन प्राप्त।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई-3 ) के तीसरे फेज के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड को दो माह (मई और जून) हेतु आवंटन प्राप्त हो गया है। इस […]

You May Like

advertisement