अयोध्या में सपा नेताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष व व्लाक प्रमुखों पर शुरू किया निगहबानी

(तारुन व्लाक प्रमुख के लिए राजकुमारी वर्मा bdc को किया पार्टी में शामिल फिर घोषित किया प्रत्यासी)

ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

समाजवादी पार्टी गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र तारुन स्थित पार्टी कार्यालय पर  कोविड-19 प्रोटोकॉल  का पालन करते हुए  एक सादे कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव की अनुमति से विधानसभा अध्यक्ष  सिया राम निषाद ने तारुन विकासखंड के ब्लाक प्रमुख के लिए बीडीसी सदस्य राजकुमारी वर्मा पत्नी वीरेंद्र वर्मा सहित दर्जनों लोगों को पार्टी में शामिल कराया सपा जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा की राजकुमारी को पार्टी में शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी श्री यादव ने कहा की आम जनता भाजपा सरकार से पूरी तरीके से त्रस्त है आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम करेगी । सपा सरकार में सभी वर्गों के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं चलाई गई थी जो इस सरकार में बंद कर दी गई गोसाईगंज के पूर्व विधायक अभय सिंह ने राजकुमारी वर्मा को पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया उन्होंने कहा कि श्री वर्मा के पार्टी में शामिल होने से इसका असर पूरे जिल् में पड़ेगा आने वाले विधानसभा के चुनाव  में जिले की पांचों विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के झोली में जाएगी प्रदेश की जनता भाजपा  के जनविरोधी नीतियों से पूरे तरीके से उब चुकी है सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि तारुन ब्लॉक के केसरिया की रहने वाली श्रीमती राजकुमारी वर्मा के पति सीमा सुरक्षा बल में अधिकारी है श्री यादव ने बताया कि श्रीमती वर्मा के पार्टी में शामिल होने से विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ मिलेगा । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सदस्य जिला पंचायत सिया राम निषाद, जिला उपाध्यक्ष प्रभारी गोसाईगंज राम सुंदर यादव, अरविंद यादव, मंसाराम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या।भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रमेश शुक्ला का भरत कुंड पर हुआ दाह संस्कार

Tue May 11 , 2021
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या.  मंगलवार को भरत कुंड स्थल पर कोबिट प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रमेश कुमार शुक्ला का दाह संस्कार किया गया सैकड़ों की संख्या में लोग दाह संस्कार में शामिल हुए लोगों की आंखें नम दिखी बताते चलें कि भूमि […]

You May Like

advertisement