हरियाणा ।क्रांतिकारी वीर शहीदे आजम भगत सिंह के भतीजे का मोहाली के फोर्टीज अस्पताल में निधन : राजेश गोयल

क्रांतिकारी वीर शहीदे आजम भगत सिंह के भतीजे का मोहाली के फोर्टीज अस्पताल में निधन : राजेश गोयल।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
94161-91877

पिहोवा 15 मई :- शहीदे आजम भगत सिंह युवा संगठन पिहोवा जिला कुरुक्षेत्र , ने दुख प्रकट किया है कि ,शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह सिंधु का मोहाली के फोर्टीज अस्पताल में निधन हो गया l
अभय सिंह शहीद भगत सिंह के छोटे भाई कुलबीर सिंह सिंधु के बेटे थे l उन्हें करोना होने की वजह से पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के प्रयत्नों के बाद फोर्टीज हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था ,जहां पर कोरोना के साथ तो मुकाबला कर लिया लेकिन, अन्य बीमारियों से मुकाबला नहीं कर सके और उनका निधन हो गया l शहीद भगत सिंह युवा संगठन पेहवा ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है l संगठन के संस्थापक सुरेश वर्मा ने कहां कि देश की आजादी के लिए शहीद भगत सिंह ने अपनी कुर्बानी दी, और देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया l शहीद भगत सिंह ने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया l उनका यह बलिदान भारत देश नहीं भूलेगा lआने वाली नौजवान पीढ़ी को यह एहसास दिलाता रहेगा कि इतनी कम उम्र में देश के लिए बलिदान देकर युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए l संगठन के संरक्षक राजेश गोयल व तरसेम गर्ग ने बताया की , क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह युवा संगठन, पिहोवा लगातार 8 सालों से हर वर्ष 23 मार्च को भगत सिंह शहीदी दिवस मनाता आ रहा है जिसमें नौजवानों की टीम भाग लेती है और देशभक्ति गीतों के साथ शहीदी दिवस मनाया जाता है l अभी पिछले वर्ष देश में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से कोरोना काल में आए 23 मार्च को केवल घर बैठकर ही श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी l अबकी बार भी 23 मार्च को कोरोना वायरस बढ़ने के कारण केवल सामाजिक संगठन गूंज वेलफेयर क्लब और नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर डीएवी कॉलेज पिहोवा में शहीदी दिवस मनाया गया l शहीदे आजम भगत सिंह युवा संगठन पिहोवा भारत देश के वीर सपूत के भतीजे अभय सिंह सिंधु के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है l
क्रांतिकारी शहीदे आजम भगत सिंह के भतीजा अभय सिंह संधू।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड। आइडीपीएल में ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत 90 प्रतिशत पूरी हुई

Sat May 15 , 2021
।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति में ऑक्सीजन की किल्लत को पूरा करने के लिए आइडीपीएल के ऑक्सीजन गैस प्लांट को पुनर्जीवित करने को सेना के इंजीनियरों ने मोर्चा संभाला हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया एवं सेना के इंजीनियरों का […]

You May Like

Breaking News

advertisement