अयोध्या।मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव के निर्देशन में जनपद के सभी विकासखंडों में वृहद स्तर पर चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान।

ब्यूरो अयोध्या

 मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव ने बताया कि कोविड-19 व अन्य वेक्टर जनित एवं मच्छर जनित रोगों पर प्रभावी रोकथाम हेतु संपूर्ण जनपद के सभी 11 विकास खंडों के 794 ग्राम पंचायतों में खंड विकास अधिकारियों के पर्यवेक्षण में वृहद स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान का कार्य कराया जा रहा। 

      उन्होंने बताया कि  बृहद स्तर पर चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात सफाई कर्मचारियों रोस्टर वार  टीमें गठित की गई है। जिनके द्वारा प्रत्येक गांव में नाली, मार्गो व हैंडपंपों के आसपास की सफाई करने व उस कचरे को उठाकर उचित स्थान पर डालना, झाड़ियों की छटाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ ही प्रत्येक घर व सावर्जनिक स्थलों व आवागमन के मार्गो पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव आदि कार्य किए जा रहे है। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक गांव में उक्त कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराया जाए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। इसके लिए सरकारी सफाई कर्मियों के अलावा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मजदूरों को भी लगा कर शीघ्रातिशीघ्र उक्त कार्यों को पूर्ण कराया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आज दिनाक 15 मई 2021 को जनपद के  कुल 151 ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चल रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज भी विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामों में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, परियोजना निदेशक शीतला प्रसाद सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार, सभी खण्ड विकास अधिकारियों आदि द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों/ग्रामों का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान का जायजा लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या। जिलाधिकारी ने इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में कोविंड 19 को लेकर की बैठक

Sat May 15 , 2021
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या  अयोध्या जनपद के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी  के साथ इंटीग्रेटेड कमांडिंग कंट्रोल करने के लिए जनपद में कोविड-19 प्रभावी रोकथाम बचाओ एवं कार्य किए जा रहे उन्होंने बताया कि कार्यों की समीक्षा की इस दौरान जिलाधिकारी ने किसी […]

You May Like

Breaking News

advertisement