ऋषिकेश में 45 प्लस के लिए नही पहुँची वैक्सीन, 18 प्लस केंद्र पर उमड़ी भीड़।


वैशवारा न्यूज डेस्क देहरादून

ऋषिकेश। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में 45 प्लस आयु वाले व्यक्तियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण रविवार को टीकाकरण केंद्र सूना पड़ा रहा। जबकि 18 प्लस आयु सीमा वालों के लिए अलग से बने टीकाकरण केंद्र में नौ बजे से पहले ही लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। यहां वैक्सीन का पर्याप्त कोटा उपलब्ध है और युवा उत्‍साह के साथ टीकाकरण करवा रहे हैं।
राजकीय चिकित्सालय में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों के लिए टीकाकरण केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। बीते बुधवार सुबह वैक्सीन का स्टॉक समाप्त हो गया था। अगले दो दिन यहां टीकाकरण कार्य बाधित रहा। शनिवार को 110 डोज जहां उपलब्ध हुई और एक घंटे के भीतर टीकाकरण पूर्ण भी हो गया। उसके बाद से लेकर रविवार की सुबह तक इस टीकाकरण केंद्र पर सन्नाटा पसरा है। इसके अलावा 18 प्लस आयु सीमा वालों के लिए देहरादून रोड स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अलग से टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

यहां सुबह आठ बजे से ही युवा लाइन में खड़े हो गए। नौ बजे तक टीकाकरण कक्ष से विद्यालय के मुख्य द्वार तक लंबी लाइन लग गई। आधे घंटे बाद यहां टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। बड़ी संख्या में युवा उत्साह पूर्वक टीकाकरण में शामिल हो रहे हैं। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि 18 प्लस आयु वर्ग के लिए जिला मुख्यालय से 1500 डोज प्राप्त हुई है। 45 प्लस आयु वालों के लिए अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डिपार्टमेंट के सहयोग से एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तीसरा मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप किया गया आयोजन:सरबजीत शर्मा (सनी)

Sun May 16 , 2021
16 मई फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता} सरबजीत शर्मा (सनी) अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड फैमिली डे को समर्पित डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन व हेल्थ डिपार्टमेंट के सहयोग से एक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी फिरोजपुर द्वारा तीसरा मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप गीता भवन मंदिर ,मंदिर वाली गली, आजाद नगर में आयोजन किया गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement