मध्य प्रदेश //रीवा 139बें दिन किसान बिज्जू पांडे के नेतृत्व में जारी रहा धरना

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

रीवा 21 मई 2021.. संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक किसान नेता शिव सिंह ने बताया कि किसान बिल के विरोध में दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में 139बें दिन ग्राम बिहरा में किसान बिज्जू पांडे अतरौली के नेतृत्व में दिया गया धरना धरने में कोविड-19 नवीन गाइडलाइन का पालन जारी रहा धरने में प्रमुख रूप से किसान प्रद्युम्न प्रसाद शुक्ला रमाकांत सिंह इंद्रजीत सिंह संखू आदि उपस्थित रहे

सरकार की डीएपी राजनीति से पूंजीपतियों को फायदा

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बृहस्पति सिंह भागवत प्रसाद पांडे रामायण सिंह शिव सिंह कुंवर सिंह रामजीत सिंह गया प्रसाद मिश्रा ओमनारायण सिंह नरेंद्र सिंह सेंगर इंद्रजीत सिंह संखू शोभनाथ कुशवाहा फौजी यदुवंश प्रताप सिंह उमेश सिंह मिथिला सिंह अजय पांडे विश्वनाथ चोटीवाला तेजभान सिंह संतकुमार पटेल जयभान सिंह किसान शैलेंद्र भाई अभिषेक कुमार पटेल शिवपाल सिंह केशव शर्मा राजेश सिंह जरहा राजेंद्र सिंह बरा दलबीर सिंह छोटू हेमराज बधरा अनिल सिंह जवा सर्वेश सिंह रत्नेश सिंह शमशेर सिंह अनूप सिंह धोनी सचिन सिंह ने कहा कि डीएपी की कीमतों को लेकर सरकार द्वारा वापसी की घोषणा को जबरजस्ती का ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि सरकार 2 सप्ताह पहले किसानों को यही डीएपी बैग 1200 रुपये में दे रही थी फिर मोदी सरकार ने डीएपी की कीमत बढ़ाकर 1900 रुपये कर दी और 1900 से आज 2400 रुपये कर दी आज सब्सिडी के नाम पर वापस डीएपी की कीमत 1200 रुपये कर दी और सब्सिडी के नाम पर 14000 करोड़ का फायदा सीधे बड़ी कंपनियों के नाम कर दिया इसमें किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ फायदा तो सीधा कंपनी को हुआ आज देश के सामने सरकार के बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ इसलिए किसानों को एकजुट होकर देश में बैठी बेईमान हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है लड़ेंगे तो जीतेंगे जरूर

भवदीय
शिव सिंह एडवोकेट
संयोजक
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं संयुक्त किसान मोर्चा रीवा संभाग मध्य प्रदेश

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// रीवा जनपद सी ई ओ तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के मनाने के बाद पानी की टंकी से उतरे कामरेड लालमणि त्रिपाठी

Fri May 21 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 रीवा।।जनपद पंचायत रायपुर कर्चु० के ग्राम पंचायत बड़ागांव में आज कामरेड लालमणि त्रिपाठी एवं लालबहादुर सिंह सुबह से ही गांव में बनी पानी की टंकी को चालू करवाने के लिए धरने में बैठे थे।और मुद्दा यह रहा कि जब तक टंकी से पानी […]

You May Like

Breaking News

advertisement