भा.ज.पा अनु०जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गोंड ने किया प्रेसवार्ता

भा.ज.पा अनु०जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गोंड ने किया प्रेसवार्ता

बलिया से:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

बलिया उत्तरप्रदेश

मोबाइल नंबर,8355002336

बलिया भाजपा अनु०जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गोंड ने लोक निर्माण विभाग ( PW.D.) के डाक बंगले में प्रेसवार्ता किया! प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताये कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से ही प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोगों को संवैधानिक रूप से अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु जिलाधिकारी महोदय को बार-बार आदेश/निर्देश भेजा जाता रहा है लेकिन जिले के तहसीलदार व लेखपालगण द्वारा उक्त शासनादेश व संविधान की घोर अवहेलना करते हुये गोंड, खरवार को नियमानुसार अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र सुगमतापूर्वक जारी नहीं किया जा रहा है। अनावश्यक रूप से परेशान व उत्पीड़न किया जा रहा है। जनसेवा केन्द्रों से जाति प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाईन आवेदन करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जा रहा है जिसकी वजह से गोंड, खरवार छात्र नौजवान अगली कक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, सरकारी नौकरियों के फार्म भरने से वंचित हो जा रहे है। इसी क्रम में भाजपा अनु०जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गोंड ने आगे कहा कि ‘प्रेषक बाल कृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव, उ0प्र0 शासन समाज कल्याण अनुभाग-3 लखनऊ के शासनादेश पर दिनांक 23 अक्टूबर 2020 द्वारा गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने हेतु जिलाधिकारी महोदय को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है । उक्त शासनादेश में यह स्पष्ट किया गया है कि बोली-भाषा, रहन-सहन, खान-पान, विस्थापन, वर्तनी के आधार पर गोंड जाति को अनु० जनजाति के प्रमाण पत्र से वंचित न किया जाय। किसी भी जाति कोसंवैधानिक सुविधाएं समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर प्रदान की जाती है। इसलिए किसी भी अधिकारी को इस प्रकार का भ्रम पैदा कर उन्हें जाति प्रमाण-पत्र से वंचित नहीं किया जा सकता है । गोंड अनु०जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करते समय अभिलेखीय साक्ष्यों के तौर पर आस-पास के निर्विवादित गोंड परिवारों से स्थलीय पूँछताछ/जांच पड़ताल, कुटुम्ब रजिस्टर, शैक्षिक संस्थाओं की टी0सी0 के आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाय साथ ही इस सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही न किये जाने पर सम्बन्धित तहसीलदार/लेखपाल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें,’ का निर्देश उ0प्र0 शासन द्वारा दिया गया है। इसके बावजूद भी बलिया जिले के तहसीलदार व लेखपालगण द्वारा उक्त शासनादेश की घोर अवहेलना की जा रही है और जिला प्रशासन उदासीनता बरत रहा है। ऐसी स्थिति में बाध्य होकर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुपालन में गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग को लेकर भाजपा जनजाति मोर्चा के बैनर तले 19 जनवरी 2021 से जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आन्दोलन विशाल धरना प्रदर्शन प्रारम्भ किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन, की होगी। इसके दौरान प्रमुख रूप से नरेन्द्र नाथ खरवार, बच्चा लाल गोंड, मुन जी गोंड, शिवजी प्रधान, कृष्ण कुमार शाह, अखिलेश गोंड, कमलेश खरवार, दिलीप गोंड मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम

Sat Jan 16 , 2021
अतरौलियाआजमगढ़ से विवेक जायसवाल की रिपोर्टकिशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रमअतरौलिया ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ एवं मिलान फाउंडेशन नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से अतरौलिया ब्लॉक के 22 ग्राम पंचायतों में किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत 512 किशोरियों के 25 ग्रुप बनाये गए है, संस्थान कार्यकर्ताओं के द्वारा इनके […]

You May Like

advertisement