इटावा ।इटावा के गौ सेवक कोविड फाइटर ग्रुप के द्वारा वा अनुज गौड़ की पहल से लगभग 26 से 28 दिन से चल रहा कोइ भूखा न सोए आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों तक पहुंच गईं

इटावा। अनुज गौड़ द्वारा बताया गया की इस कोरोना माहामारी में हमारी यह मुहिम 20 से 25 जिलों में कोरोना काल में गरीब वा लाचार लोगों की लगातार मदद कर रही है और भूखों को भोजन खिलाने का काम कर रही है इस समय कोरोना महामारी फैली हुई है हर जगह लोग परेशान घूम रहे है ऐसे में लॉकडाउन लगने के बाद लोगो पास भोजन की एक बड़ी समस्या खड़ी हो गयी थी जिसे देखकर इटावा के गौ सेवक कोविड फाइटर ग्रुप के लोगो ने इस पर विचार विमर्श किया और एक ऑनलाइन बैठक करके भोजन की समस्या से लड़ने के लिए एक योजना बनाई और एक कम्यूनिटी किचन का शुभारंभ किया। जिसमें रोजाना पीजीआई सैफई से लेकर डिस्टिक हॉस्पिटल व अन्य जगहों पर जहाँ खाना की जरूरत लोगो होती है वहां रोज पूरे दिन में 400 से 500 पैकेट जो भी गरीब, असहाय लोग है उनको बाटे जाते है उन सबको निरंतर भोजन वितरित कर रहे है लगभग 26 से 28 दिन हो गए भोजन वितरण करवाते हुए और आगे भी जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक यह सेवा जारी रहेगी आदित्य त्रिपाठी, अनुज गौड़, की टीम गौ सेवक कोविड फाइटर की चलाई गई मुहिम कोई भूखा न सोए से लोग जागरूक हुए है ये उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगो ने शुरू की है ऑक्सिजन व अन्यमेडिकली मदद भी बराबर ये टीम कर रही है टीम का संस्थापक अनुज गौड़, आदित्य त्रिपाठी ने बताए की अगर हर इंसान 2 पेड़ लगाने लगे तो ऑक्सिजन जैसी समस्या कभी भारत देश में न आती कम्युनिटी किचन के संयोजक ने इस मुहीम में काफी साथ दिया है अवनीश यादव (भुल्ले), सर्वजीत सिंह (लक्की), आनन्द पाण्डेय (जिला ब्यूरो चीफ पत्रकार चकरनगर इटावा), राहुल तिवारी (ब्यूरो चीफ पत्रकार जिला इटावा), मयंक सिंह भदौरिया, पं काव्य दुबे, अर्पित गुप्ता, निखिल अग्रवा, सर्वजीत लक्की, आशु दुबे, प्रणव तिवारी, रोहित वर्मा, सुनील यादव, शिवा ठाकुर इनके साथ इनका सहयोग साथ के काफी लोग कर रहे हैं कुछ महिलाएं भी इस कमेटी किचन में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुड़की उत्तराखंड। बसवा खेड़ी गाँव में पंखे से लटका महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी

Sun May 23 , 2021
बिग ब्रेकिंग रुड़की रुड़की:- बसवा खेड़ी गाँव में पंखे से लटका महिला का शव मिलने से गांव में सनसनी, गृह क्लेश से जुड़ा बताया जा रहा है मामला, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात , जांच में जुटी पुलिस, मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप […]

You May Like

Breaking News

advertisement