उत्तराखंड:नैनीताल में केमिस्ट एसोसिएशन ने गरीबों में बांटी राशन किट, आगे भी मदद का अश्वासन


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के चलते शहर का पर्यटन कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। ऐसे में कई लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है। जिसको देखते हुए शहर की केमिस्ट एसोसिएशन ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंद गरीब लोगों को वितरित करने के लिए राशन किट पुलिस को उपलब्ध कराई गई। पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर भविष्य में और मदद की जाएगी।
सोमवार को केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, सचिव अमरप्रीत सिंह समेत अन्य तमाम पदाधिकारी मल्लीताल कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन और अन्य जरूरी सामान की 51 किट कोतवाली एसएसआई कश्मीर सिंह को सौपी, इस दौरान मौजूद सीओ सिटी विजय थापा समेत तमाम पुलिसकर्मियों ने एसोसिएशन की इस पहल की सराहना की। अमरप्रीत सिंह ने बताया कि फिलहाल उनकी ओर से 51 किट पुलिस को उपलब्ध कराई गई हैं।
प्रत्येक किट में पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, तेल, नमक, चाय, मसालों समेत अन्य जरूरी सामान शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में जरूरत पड़ी तो एसोसिएशन मदद के लिए और सामने आएगा। इस दौरान एसओ विजय मेहता, एसोसिएशन संरक्षक मुकुल गंगोला, कोषाध्यक्ष जीवन करकोटी, अभिषेक गंगोला, अभिषेक साह, भानु बिष्ट, प्रबल गंगोला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़ मेहनगर:मेंहनगर में अनियंत्रित टेम्पो पलटने से घायलअधेड़ ब्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत

Mon May 24 , 2021
मेंहंनगर स्थानीय कस्बे के मेंहंनगर-पल्हना मार्ग स्थिति बजाज आटो ऐजेंसी के सामने 19 मई 2021 को अपरान्ह सवारियों से भरा तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटने से करनेंहुवा गांव निवासी पल्टन सरोज उम्र लगभग 48 पुत्र सिजई सहित कई महिलाएं घायल हो गई थी।जिन्हें राहगीरों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement