अजमेर:रेडक्रास ने मास्क,साबुन एवं गोगल्स बांटे

ब्यूरो चीफ हामिद अली

अजमेर 25 मई । भारतीय रेडक्रास समिति,जिला शाखा,अजमेर द्वारा आज 25 मई मंगलवार को अजमेर शहर की विभिन्न कच्ची बस्तीयों में निःशुल्क हाथ धोने का साबुन एवं मास्क एवं गोगल्स  वितरण किया ।
रेडक्रास के संगठन सचिव जीवनसिंह चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह कार्य बी0पी0एल0 क्वाटर पंचशाील नगर,पृथ्वीराज चौहान नगर,वैशाली नगर,आदि क्षेत्रों में कोविड-19 कोरोना महामारी से बचाव एवं उपाय की राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन का ध्यान रखते हुए किया गया । आज 1200 साबुन एवं 900 मास्क  एवं 50 गोगल्स का वितरण किया गया । श्री चौहान ने बताया कि यह सभी  सामाग्री मय दो ऑक्सीजन कंसन्ट््रेटर के रेडक्रास राज्य शाखा,जयपुर से प्राप्त हुई है । यह कार्यक्रम आगामी कुछ दिनों तक चलता रहेगा । कार्यक्रम में रेडक्रास के चेयरमैन हरिनारायण सोमानी,कोषाध्यक्ष कृपालसिंह तोमर, कार्यकारिणी सदस्य भागचंद गर्ग,सत्यपाल पिलानिया,ज्ञानसिंह पंवार,प्रेमसिंह सिसाेिदया,गजेन्द्रसिंह ,मल्लासिंह,सुआलालष्सरला कन्नौजिया सहित कई कालोनियों के सदस्यगण मौजूद थे ।
रेडक्रास में दो ऑक्सीजन कंसन्ट््रेटर की निःशुल्क सेवा उलब्ध
 कोरोना के गम्भीर रोगियों को ऑक्सीजन की कमी के इस संकट की घडी में जो अपने घरो में उपचाराधीन है ऐसे रोगियों को रेडक्रास संस्था की और से   5 दिन के लिये े दो निःशुल्क ऑक्सीजन कंसन्टूेटर की सुविधा   उपलब्ध करवाने हेतु तत्पर  है जिसका शुभारम्भ आज संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।  ज्ञातव्य है कि घरों में उपचार के लिये रोगियों को रेडक्रास की ओर से फोल्डिंग प्लग,व्हील चेयर,स्टीक,घोडी की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करा रही है । श्री चौहान ने बताया कि जे0एल0एन0अस्पताल के कोविड वार्ड में अपने गम्भीर परिजनों को मिलने के लिये गाउन की व्यवस्था भी रेडक्रास में निःशुल्क उपलब्ध है ।  

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:महाकाली की मूर्ति स्थापित

Wed May 26 , 2021
मेहनगर आजमगढ़। स्थानीय तहसील के ग्राम गौरा स्थित महाकाली मंदिर का निर्माण के साथ-साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।यह पांच दिवसीय कार्यक्रम और मूर्ति स्थापना वैदिक विद्वानों द्वारा स्वामी जगदीशाचार्य महाराज के नेतृत्व में कराया गया।कार्यक्रम के दौरान महाकाली की मूर्ति को पुष्प,फल,धृत,दुग्ध में सेवित करने के पश्चात् सम्पूर्ण […]

You May Like

Breaking News

advertisement