आज़मगढ़:प्रतिभा के धनी व संघर्षशील पुरुष थे रामअचल

आजमगढ़। क्षेत्र मे विख्यात वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय रामअचल पांडेय के त्रयोदशाह पर उनके पैतृक आवास भैंसहा में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया था, त्रयोदशाह कार्यक्रम विधिवत विधि विधान वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ, इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठनों के लोग स्वर्गीय रामअचल पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया, उपस्थित जनों ने स्वर्गीय पंडित रामअचल पांडेय के निधन को माहुल (गनवारा) क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया, कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने कहा कि स्वर्गीय रामअचल उपाध्याय हमेशा समाज के उत्थान के लिए पूरा जीवन समर्पित किया, वह विचारों के धनी वह संघर्षशील व्यक्ति थे, वह हमेशा सब के कल्याण के लिए अग्रसर रहते थे हर जरूरतमंदों की मदद करना उनकी दिनचर्या थी, स्वर्गीय रामअचल पांडेय फूलपुर तहसील के भैंसहा ग्राम सभा के मूल रूप से निवासी थे उनका जन्म 2 जनवरी 1933को
वह मृत्यु 14 मई 2021 को परशुराम जयंती के दिन आकस्मिक निधन हो गया
उनके पौत्र विश्व विजय पांडेय ने कहा की हमारे बाबाजी पूरे क्षेत्र को अपना परिवार मानते थे,वह प्रतिभा के धनी व्यक्ति व संघर्षशील पुरुष थे, उनके बताए हुए रास्ते पर हम लोग चलने का भरपूर प्रयास करेंगे, स्वर्गीय पांडे जी के एक पुत्र का पहले ही निधन हो गया था, उनके तीन पौत्र, पांच पोतिया है, सभी ने उन्हें नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित किया और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया, विंध्याचल पांडे ने कहा कि बाबाजी के क्षेत्र के लोग बहुत ही सम्मान करते थे हर जाति धर्म के लोग को अपना परिवार मानते थे

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में धनंजय शुक्ला, रवि, गुलजारी, मनोज तिवारी, अरविंद उपाध्याय, केदार पांडे, भोला, क्षमा शंकर पांडे, प्रदीप, मोहम्मदअच्छन साहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य व सहयोगी उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिब्यांगों व श्रमिकों के वैक्सीनेशन के लिए जनसेवा केंद्र पर होगा नि:शुल्क पंजीकरण

Fri May 28 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा केंद्र के माध्यम से दिब्यांग व्यक्तियों श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण होगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी 3.0 के अंतर्गत संचालित सभी जनसेवा केंद्र खोलने की अनुमति दी […]

You May Like

Breaking News

advertisement