कन्नौज: मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर, पैड गर्ल ने, किया जागरूक मासिक धर्म शर्म की नहीं, बल्कि गर्व की बात है

हसेरन

विकासखंड हसेरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरगपुर की रहने वाली पैड गर्ल के नाम से मशहूर काव्या सिंह ने किशोरियों को जागरूक किया l खुश मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर किशोरियों को जागरूक किया l हर साल 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यानी महामारी से जुड़ी साफ-सफाई दिवस के रूप में मनाया जाता है l इस दिवस को मनाने का मकसद यही है कि लड़कियों, महिलाओं को पीरियड के उन खास दिनों में स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके l काव्या सिंह ने बताया गांव में इस दिवस का आयोजन किया गया l किशोरियों को इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई l गांव में लगातार किशोरियों निशुल्क सेनेटरी पैड कर रही हैं l 2 गांव में उन्होंने सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन भी लगवा रखी है l किशोरियों को बाहर ना जाना पड़े l जबकि उनके द्वारा ग्राम पंचायत के अलावा 9 गांव गोद ले रखी है l इन सभी ग्रामों में प्रत्येक माह गांव में पहुंचकर किशोरियों को जागरूक कर मुफ्त में सेनेटरी पैड वितरण करती है l किशोरियों को जागरूक कर स्वच्छता का संकल्प लिया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:ऑनलाइन मीटिंग में हज के बारे में दी जानकारी

Fri May 28 , 2021
जनपद कन्नौज के मास्टर हज ट्रेनर तौक़ीर जिया ने ऑनलाइन मीटिंग में हज के बारे में जानकारी दी l हर यात्रा पर चर्चा की गई l हज 2021 के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं l जिसमें 18 से 60 साल के उम्र के 60000 हजार हाजी आजमीने हज […]

You May Like

Breaking News

advertisement