जालौन:विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर छिरिया सलेमपुर की महिला ग्राम प्रधान ने घर घर जाकर तम्बाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई

जालौन।छिरिया सलेमपुर जालौन
की महिला ग्राम प्रधान की एक अनूठी पहल खुद घर घर एवं मादक पदार्थ गुटका सिगरेट इत्यादि की दुकान पर जाकर सभी को शपथ दिलवाई एवं सभी को जानकारी दी कि आज 31 मई तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर हम सबको एक प्रण लेना चाहिए कि हमारे देश एवम हमारे आस पास के किसी भी बच्चे को ऐसे मादक पदार्थ बिल्कुल न दे अन्यथा उन्हें इससे हानि के बारे में समझाए
आज 31_मई तम्बाकूनिषेधदिवस पर ग्राम छिरिया सलेमपुर में ग्राम प्रधान श्रीमती सोनलतिवारी ने लोगों को तम्बाकू और उससे बने मादकपदार्थ गुटखासिगरेट से होने वाली हानियों को समझाया और लोगो को शपथ दिलाई की वो इन मादक पदार्थ के सेवन से बचें
साथ ही गाँव के समस्त दुकानदारों से अनुरोध किया कि 18 साल से कम आयु के बच्चों को मादक पदार्थ की बिक्री_न करे।

नशा सिर्फ आप करते है लेकिन यह आपके साथ आपके परिवार और बच्चों का भविष्य बिगाड़ देता है
इससे पहले की नशा आपका जीवन छुड़ाए।
आप नशा को छोड़ दीजिये
इस दौरान उपस्थित रहे छिरिया सलेमपुर की ग्राम प्रधान श्री मति सोनल तिवारी ग्राम की आशा बहु छिरिया सलेमपुर के डॉक्टर प्रधान प्रतिनिधि आशु तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा का त्याग करते हुए, वृक्षारोपण कर दी श्रदांजलि

Mon May 31 , 2021
कोंच (जालौन) टीम बदलाव जनपद में नेतृत्व करते हुए एक सामाजिक और वैज्ञानिक परिबर्तन की वाहक बन कर उभर रही है | इस क्रम में जनपद के कोंच तहसील के ग्राम सदुपुरा में स्मृतिशेष अमर सिंह निरंजन ( बाबूजी ) के पुत्र पुत्र्बधुओं ने मृत्युभोज जैसी कुप्रथा का त्याग करते […]

You May Like

advertisement