बिहार:कलाकारों की आवाज बनेेगी कलाकार संघः मिथिलेश राय

बिहार संवाददाता-एम एन बादल

कलाकारों की सुधि लेने वाला कोई भी नहीं है। कलाकार कैसा है, किस हाल में यह भी किसी को पता नहीं रहता। उक्त बातें करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी एवं भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित मिथिलेश राय ने बताया कि जब भी कोई बुरा वक्त कलाकारों के साथ गुजरता है तो ऐसे में वे खुद को अकेला और असहाय महसूस करते हैं। ऐसी स्थिति में कलाकारों के जीवन स्तर व उनके हालात को बेहतर बनाने केे उद्देश्य बनाये जा रहे जिला स्तरीय कलाकार संघ के फैसले की मैं दिल से तारीफ करता हुं। साथ ही उन्होंने बताया कि हम साथ साथ हैं कार्यक्रम के बैठक में मैं किसी कारणवश मैं उपस्थित नहीं हो सका। श्री राय ने बताया कि नाट्य विभाग कलाभवन के द्वारा किए गए इस पहल पर मैं उसके पूरे टीम को, खासकर विश्वजीत कुमार सिंह को धन्यवाद देता हुं। उन्होंने यह भी बताया कि इस कलाकार संघ से जिला के विभिन्न विधा के कलाकारों को एक साथ आने का मौका मिलेगा और इससे हम कलाकारों में एक जुटता की भावना आएगी और कलाकार संघ कलाकारों की आवाज बनेगी। उन्होंने संघ को लेकर विभिन्न मुद्दों पर गहराइ से विचार करने एवं संघ को सुचारु रुप से चलाने को लेकर ध्यान देने का भी आग्रह किया है। साथ उन्होंने विभिन्न विधा से जुड़े ग्रामीण स्तर से लेकर जिला स्तर के कलाकारों को अभी से ही जुड़ने की अपील की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:तेज आँधी से केला कि खेती करने वाले किसानों को काफी छति

Tue Jun 1 , 2021
बीते दिनों कसबा प्रखंड में आए तेज आँधी से केला कि खेती करने वाले किसानों को काफी छति पहुँचा है कसबा प्रखंड के धोड़दोड़ पंचायत के सिमहरिया गाँव के किसान मनोज कुमार ने बताया कि वे लगभग वे अपने दस बीघा जमीन पर केला की खेती किया था और उसे […]

You May Like

advertisement