बिलरियागंज आज़मगढ़:बिलरियागंज आजमगढ़ पुलिस उत्पिड़ना से उबकर युवक ने दिया एसपी के यहां ज्ञापन

संवाददात Rk जायसवाल

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम शान्ति पुर निवासी शमशेर पुत्र अमरेश 24वर्ष ने शाम तीन बजे अपने विवादित जमीन पर कार्य विपक्ष द्वारा करने पर हमने इसकी सूचना बिलरियागंज थाने को दिया कि एक सौ बारह नंबर मुझे ही पकड़ कर अपने साथ बिलरियागंज ले गई और रास्ते में मां बहन बेटी आदि गाली देना शुरू कर दिया और जब मेरे पिता अमरेश को पता चला तो वह थाने में पहुंचे और अपने बच्चे को छुड़ाने के लिए एस आई हृर्दयान्नद पाठक  से विनती कर उक्त युवक को छुड़ाने का आग्रह किया लेकिन एस आई हृर्दयानन्द पाठक ने एक भी नहीं सुनी और पांच हजार रुपए की मांग कर डाली जिसमें मैंने किसी तरह से बात कर अपनी गरीबी व्यथा बताई लेकिन एस आई हृर्दयानन्द पाठक ने कोई स्थान नहीं दिया और रात में मेरे लड़के को बेल्ट व पट्टा आदि से जमकर पिटाई कर दिया और सुबह किसी तरह अपने पिता से बताया उन्होंने पांच हजार रुपए की व्यवस्था कर के थाने पर लाये और एस आई हृर्दयाननृद पाठक को दिया जिसमें मैंने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए कहा तो और पच्चीस हजार रूपए की मांग करते हुए कहा कि अगर नहीं दोगे तो धारा 151मे चालान कर दुंगा जिसमें मैं किसी तरह से अपने बेटे को छुड़ा कर घर लाया कि शाम को एक सौ बारह नंबर पुलिस पहुंच कर मेरे पिता से छः सौ रुपए की दारु भी लिया और फिर पैसे की मांग किया जिसमें मैं देने के लिए कहा और दुसरे दिन सुबह अपने पुत्र के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच कर सारी बातें बताई जिसमें आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन धमकी जरुर मिल रही है जिससे हमारे पूरे परिवार दहसत में है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:डीआईजी नीरू गर्ग ने कप्तानों को दिए ये बड़े निर्देश

Wed Jun 2 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने भविष्य में कोविड कर्फ्यू में ढील होने के कारण सड़को/बाजारों में भीड़ बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत गढ़वाल रेंज के सभी एस.पी./एस. एस.पी को आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये।आने वाले दिनों में कर्फ्यू में शिथिलता/ढ़ील होने के दृष्टिगत कोविड कर्फ्यू को […]

You May Like

advertisement