उत्तराखंड:कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में नजर आया उत्साह : अनुपमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

अब एलएनजेपी में हर बुधवार को 18 से 44 आयु वर्ग को बिना स्लॉट बुक किए लगेंगे इन्जैक्शन।
अब तक युवा वर्ग को लग चुकी है 28 हजार 673 कोरोना की वैक्सीन।

कुरुक्षेत्र 2 जून :- डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस वैक्सीन की पहली डोज लेेने के लिए युवाओं के उत्साह को देखते हुए एलएनजेपी में अब हर बुधवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को बिना स्लॉट बुक किए कोरोना की डोज लगाई जाएगी। अबतक इस वर्ग के लोगों को 28 हजार 673 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञिप्त में कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में 18 से 44 आयु वर्ग और 45 से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की डोज देने के लिए सीएचसी, पीएचसी लेवल पर प्रबंध किए गए है। इस जिले में अब तक 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को 1 लाख 71 हजार 196 पहली डोज लग चुकी है और इसी आयु वर्ग के लोगों को 29 हजार 771 दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष आयु वर्ग से लेकर 44 वर्ष आयु वर्ग तक के लोगों को 28 हजार 673 डोज लगाई जा चुकी है।
डिप्टी सीएमओ ने कहा कि उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ के आदेशानुसार और सिविल सर्जन डा. संतलाल के मार्गदर्शन में जिला में सभी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों में उत्साह को देखते हुए हर बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल में बिना स्लॉट बुक किए कोरोना की पहली डोज लगाई जाएगी। कोरोना महामारी की इस चैन को तोडने के लिए जिला के सभी लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी ताकि इस महामारी को जड से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना की वैक्सीन ही सबसे बडा सुरक्षा का कवच है। इसलिए सभी लोग अपनी बारी के अनुसार कोरोना का वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता प्रबंध भी किए है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्णिया बिहार:के0नगर प्रखंड परिसर में covid19 को लेकर बैठक

Wed Jun 2 , 2021
जिला : – पूर्णिया प्रखंड रिपोर्टर मनोरंजन कुमार पूर्णिया जिला के के0नगर प्रखंड परिसर में आज covid19 की वैक्सिनेशन को लेकर पूर्णिया जिला पदाधिकारी श्री राहुल कुमार की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से covid19 की वैक्सिनेशन के बारे में कोई प्रकार […]

You May Like

advertisement