अम्बेडकर नगर:सामुदायिक शौचालय में हमेशा लटका रहता हैं ताला

रिपोर्ट:-विकास तिवारी आलापुर अम्बेडकर नगर

आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर घर में शौचालय और हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय के लिए करोड़ों रुपया बर्बाद करती है पर क्या इसका लाभ लाभार्थी को मिल पाता है इसकी जानकारी सम्बन्धित अधिकारी नहीं लेते हैं सिर्फ शोपीस बनकर रह गये है सार्वजनिक शौचालय । मालूम हो स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने शौचालय को देखा जाए तो हर ग्राम सभा में लगभग शौचालय अधूरा पड़ा है सिर्फ बाहर से रंगरोगन एवं प्रधान जी के नाम का बोर्ड व्यवस्थित तरीके से लगा हुआ है बाकी का काम लटकता ताला खुद ही बता देता है।अखबारों एवं मीडिया में खबरें उजागर होती है परंतु कार्यवाही के नाम पर जीरो ,सरकार द्वारा निजी शौचालय को छोड़कर हर ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है या करा चुकी है जहां पर निर्माण कार्य पूरा हो गया है वहां पर सफाई के लिए दिनभर देखभाल के लिए समूह द्वारा महिला चयनित की गई है।परंतु क्या सफाई के लिए उपस्थित महिला अपनी ड्यूटी कर रही या नहीं जिम्मेदार अधिकारी इसकी जांच करने की जहमत नहीं उठाते हैं । विकास खंड रामनगर के अंतर्गत ग्राम सभा चहोडा शाहपुर में शिव मंदिर के बगल में बना सामुदायिक शौचालय हमेशा बंद रहता है। विकास खण्ड रामनगर के खण्ड विकास अधिकारी से जब इस बिषय पर वार्ता की गई तो उन्होंने फोन पर जवाब देने से इनकार किया और जवाब में यह कहा कि आपका मकसद समझ रहे हैं आइए मिलकर बात करते हैं क्या उनके पास फोन पर जवाब देने का वक्त नहीं था। खंड विकास अधिकारी से एक पत्रकार क्या बात करेगा और साहब का क्या मकसद है यह तो साहब ही बता सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डेहरी:गलत जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर मुख्य पार्षद बनी विशाखा सिंह- फतेह बहादुर

Wed Jun 2 , 2021
राजद विधायक ने मुख्य पार्षद की जाति प्रमाण पत्र की जांच कराने की क्या मांग। डेहरी संवाददाता। राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह डेहरी डालमियानग नगर परिषद के सभापति विशाखा सिंह के द्वारा गलत जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर असंवैधानिक तरीके से गत 4 वर्षों से पद पर बने रहने की […]

You May Like

advertisement

call us