जालौन:अंधाधुंध बिजली कटौती: नौतपा की भीषण गर्मी में हवा-पानी के लिए तरसे लोग

🕯️ _*नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की बेपटरी बिजली व्यवस्था से क्षेत्रवासियों में दिख रहा आक्रोश*_

*कोंच।* बिजली की बेपटरी आपूर्ति के कारण इन दिनों नौतपा की भीषण गर्मी में कोंच नगर व बजरिया क्षेत्रों में हायतौबा मची है। पिछले तकरीबन एक सप्ताह से छिन्नभिन्न आपूर्ति से नगर व क्षेत्रवासियों में तीखा आक्रोश देखा जा रहा है और लोग हवा पानी के लिए तरस गए हैं। नागरिकों में विद्युत विभाग से लेकर सरकार तक के खिलाफ नाराजगी साफ तौर पर झलक रही है।
एक सप्ताह के अंदर ही नगर के कई मुहल्लों की बिजली आपूर्ति हेतु रखे ट्रांसफार्मर धड़ाम हो जाने से उन मोहल्लों में दो-दो दिनों तक बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई जिससे लोगों के दिन का चैन और रातों की नींद हराम हो गई, लोग हवा-पानी तक के लिए तरस गए। बिजली व्यवस्था का आलम यह है कि बिजली की आपूर्ति अगर निरंतर रूप से आधा-एक घंटे भी मिल जाए तो बड़ी बात है। घड़ी घड़ी खराबी आने के नाम पर आठ-दस घंटे के लिए बिजली गुल रहती है। इधर, ट्रांसफार्मरों में छोटी मोटी खराबी आ जाने, लाइन में फॉल्ट हो जाने, लाइन जल जाने, लाइन टूट कर गिर जाने आदि कारणों से बिजली आपूर्ति कई कई घंटे बंद रहती है। नागरिकों का आरोप है कि बिजली आपूर्ति की जानकारी लेने के लिए जब विभागीय अधिकारी, कर्मचारी या पावर हाउस का मोबाइल नंबर मिलाया जाता हैं तो कोई रेस्पांस ही नहीं मिलता। ऐसे में अगर कोई घटना दुर्घटना भी हो जाए तो किसे सूचना दी जाए, यह बड़ा सवाल मुंह बाए खड़ा है। इस हालत में छोटे-छोटे बच्चों, घरों में पड़े मरीजों महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानियों से गुजररना पड़ रहा है। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चौपट होने से किसानों को सिंचाई के लिये परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने बिजली व्यवस्था को शीघ्र ही दुरुस्त कराए जाने की मांग क्षेत्रीय सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा, विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से की है।

🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌🔌

*ओवरलोडिंग व पुराने तारों से बढी है परेशानी-एसडीओ*

_*कोंच।* नगर में बीते करीब एक सप्ताह से बाधित बिजली व्यवस्था को लेकर उप खंड अधिकारी गौरवकुमार ने कहा कि गर्मी के इन दिनों में पुरानी डली बिजली लाइन में फॉल्ट आ जाने, ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने आदि कारणों के चलते परेशानी सामने आ रही है। उनका प्रयास है कि उपभोक्ताओं को बिजली के लिए परेशान न होना पड़े और निर्बाध आपूर्ति मिल सके।_

💡💡💡💡💡💡💡💡💡💡💡💡 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:यूनियन बैंक के बगल में बर्तन की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ

Thu Jun 3 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढया बाजार में यूनियन बैंक के बगल में बर्तन की दुकान में बीती रात नकब लगाकर चोरों ने किया हाथ साफ। बता दे कि बढ़या बाजार में स्थित यूनियन बैंक के बगल में हीरा लाल विश्वकर्मा की बर्तन की दुकान […]

You May Like

advertisement