उत्तराखंड:मामला खुदकुशी का, वरिष्ठ सहायक की खुदकुशी के मामले में तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहारदून। सुद्धोवाला जेल में तैनात वरिष्ठ कार्यालय सहायक धीरज शर्मा की ओर से की गई आत्महत्या के मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने एक वरिष्ठ सहायक व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों में एक राणा और दो अज्ञात हैं। मृतक वरिष्ठ कार्यालय सहायक की पत्नी संध्या शर्मा ने बताया कि उनके पति के विभाग के कर्मचारी राणा अपने साथियों के साथ मिलकर धीरज शर्मा को लगातार परेशान करते आ रहे थे। परेशान होकर धीरज शर्मा ने अपने कार्यालय में जाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।
प्रेमनगर थाना पुलिस के अनुसार सुद्धोवाला जेल के पास ही जेल कार्यालय है। बुधवार को सुबह करीब आठ बजे कर्मचारियों ने कार्यालय खोला तो भीतर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। वहां वरिष्ठ कार्यालय सहायक धीरज शर्मा 35 वर्ष पंखे के सहारे फंटे पर लटके हुए थे। कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। जिन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया। थानाध्यक्ष प्रेमनगर धनराज बिष्ट टीम के साथ पहुंचे और धीरज को फंदे से नीचे उतार अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ:UP पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 5 जिलों के SP समेत 9 IPS अफसरों का हुआ तबादला

Thu Jun 3 , 2021
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल । शासन ने बुधवार रात पांच जिलों के एसएसपी/एसपी समेत नौ आइपीएस का किया तबादला । फीरोजाबाद मैनपुरी महोबा हरदोई व झांसी की कमान बदल गई है। लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना संक्रमण काल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे में […]

You May Like

advertisement