कन्नौज:नई पहल के साथ अन्नदाताओं को किया जागरूक राजा शुक्ला

कन्नौज जनपद में ग्राम वासियों को नई पहल के साथ किसानों को जागरूक किया l प्रत्येक व्यक्ति वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं l गांव गांव पहुंचकर किसानों से वार्ता कर उन्हें जागरूक किया l किसान को अन्नदाता भी कहा जाता है l कन्नौज क्षेत्र के ग्राम हरिबल्लभपुर में भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला द्वारा कोविड19 टीकाकरण के संबंध में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की । ग्रामीणों को टीकाकरण के लाभ बताए l उन्हें विश्वास दिलाया कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है l साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का महत्व बताया। जिलाध्यक्ष राजा शुक्ल ने बताया की उनका संगठन पूरे जिले में ये अभियान चला रहा है l सभी पदाधिकारियों को टीका लगवाने और टीकाकरण जन जागरूकता अभियान को शुरू करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष के साथ समाजसेवी पुनीत दुबे, जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक पाठक, राहुल दुबे , क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित चतुर्वेदी ,अभिषेक चौबे , शनि चौबे आदि किसान लोग उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/ रीवा मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम जी के आदेशों के पालन में लगा पलीता

Fri Jun 4 , 2021
ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 मनगवां जरहा पुल मैं लोहे के एंगल से लगना था रेलिंग जिसे बांस का लगाया जा रहा है* विगत 2 दिन पूर्व 2 जून 2021 को मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम जी का सघन दौरा मनगवां क्षेत्र में हुआ था […]

You May Like

advertisement