बुंदेलखंड का प्रत्येक त्योहार लोगो को मानवीय मूल्यो की सीख देता- कौशलेन्द्र सिंह

सफलता हासिल करने का पहला मंत्र है कड़ी मेहनत- मानसिंह

कोंच (जालौन) भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा कोंच द्वारा आयो जित ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला के पॉचवे दिन ए.आर.टी.ओ. मैनपुरी कौशलेन्द्र सिंह यादव ने रंगकर्मियों की हौसला अफजाई की तो वही कार्यशाला में रंगकर्मियों को प्रशिक्षण अभिनेता मानसिंह करामाती ने दिया कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये बुन्देली संस्कृति विशेषज्ञ व ए.आर.टी.ओ. मैनपुरी कौशलेन्द्र यादव ने कहा कि बुंदेली लोक संस्कृति में नैतिकता, सदाचार, मानवीयता, स्त्री सम्मान आदि की भरमार है बुंदेल खंड का प्रत्येक त्योहार लोगों को मानवीय मूल्यों की सीख देता है उन्होनें कहा कि रंगकर्म समाज के कुहासा को दूर करने का काम करता है जब तक समाज में साहित्य और कलायें जिन्दा है उनको प्रश्रय दिया जायेगा तब तक समाज में संवेदनायें जिन्दा रहेगी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा महानायक भीमराव अम्बेडकर नवरंगी आदि प्रसिद्ध सीरियल में काम कर चुके टी एवं फिल्म अभिनेता मानसिंह करामाती ने कहा कि सफलता हासिल करने का पहला मंत्र है कड़ी मेहनत सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता यदि अपने पाठ्यक्रम की आवश्यकता के अनुसार कड़ी मेहनत करते हैं तो उसका फायदा मिलता ही है उन्होनें कहा कि आज के छोटे बच्चे जब भविष्य के नागरिक बनेंगें तो वे इप्टा द्वारा सीखे गऐ मानवीय मूल्यों के माध्यम से एक बेहतर समाज बनाने की प्रक्रिया में अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करेंगें उन्होनें कहा कि इप्टा के शिविरों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शित होती है और उनमें आत्मविश्वास बढता है इप्टा के प्रांतीय सचिव/इप्टा कोंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मुहम्मद नईम बॉबी ने कहा कि संसार की सबसे मूल्यवान चीज है समय इस संसार में सभी के पास चौबीस घंटे होते हैं जो इस समय का सही उपयोग कर लेता है, वह सफल व्यक्ति है और जो इसका सही उपयोग नहीं कर पाता, वह असफल व्यक्ति है। अतः समय का सही उपयोग करना सीखें इप्टा के संरक्षक अनिल कुमार वैद ने अभिभावकों का आव्हान किया कि वे अपने बच्चों की प्रति भाओं का दमन न करें, बच्चे जो बनना चाहते हैं, उन्हें उनकी क्षमताओं के हिसाब से वैसा बनने के लिए प्रेरित करें व उनकी प्रगति में सहायक हों इस अवसर पर संचालन व तकनीकि कार्यभार पारसमणि अग्रवाल ने सम्भाला अभार इप्टा रंगकर्मी आस्था बाजपेई ने व्यक्त किया कार्यशाला में आधा सैकड़ा रंगक र्मियों ने सहभागिता की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:बीस देशी क्वार्टर के साथ एक व्यक्ति पकड़ा

Sun Jun 6 , 2021
कोंच(जालौन) थाना नदीगांव के दरोगा दिनेश गिरी हमराही रामशंकर के साथ शांति व्यवस्था के उद्देश्य से मामूर थे तभी पेट्रोल पम्प के पास ग्राम सदुपरा में एक व्यक्ति के पास जो सफेद झोला लिये था शक होने पर चेक किया तो उस झोले में बीस देशी शराब के क्वार्टर बरामद […]

You May Like

advertisement