सदाव्रत ट्रस्ट पंचायती की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण कर वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाया गया:पीसी कुमार

07 जून फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

सदाव्रत ट्रस्ट पंचायती की ओर से हर एक महीने की तरह इस महीने भी जरूरतमंद, विधवा, बेसहारा, यतीम बुजुर्गों और करोना महामारी के लपेटे में आए हुए परिवारों की पहचान करके उन्हें तरह-तरह की मदद के साथ राशन वितरण कर वार्ड फूड सेफ्टी डे मनाया

श्री पीसी कुमार वरिष्ठ समाज सेवक ने कहा की रोटी कपड़ा और मकान जीवन की मूलभूत जरूरतें हैं इन तीनों के बिना जीवन अधूरा है लेकिन सबसे अधिक रोटी अगर साफ-सुथरी रोटी नहीं खाएंगे तो इंसान समय से पहले ही मर जाएगा बनते बिगड़ते हालातों के बीच में कोई भूख से मर रहा है तो कोई दूषित भोजन से मर रहा है आज का दिन लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए ही मनाया गया है

उन्होंने कहा की अब हमें बाजार का बना खाना त्याग कर घर में साफ-सुथरा खाना खाने पर तवज्जो देनी चाहिए घर में बना खाना ही आपको सेहत जाब्ता बना सकता है
आइए हम सौगंध खाएं कि बुजुर्गों , गुरु पीरों की धरती पर जहरीला कीटनाशक नहीं स्वच्छ भोजन खुद खाएं औरों को खिलाएं और अमृत की वर्षा करें किसानों को भी चाहिए कि खेतों में कीटनाशक नहीं ऑर्गेनिक खेती करनी चाहिए जिससे हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं आज हमें समाज को नए सिरे से सिरजने की जरूरत है और नए सिरे से सोचने की जरूरत है तभी जाकर वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाने का फायदा है इस मौके पर उनके साथ ओम प्रकाश चावला, अश्वनी मूंगा ,मंगतराम मानकोटाला ,जगदीश कक्कड़ एडवोकेट, चमन लाल मैनी इत्यादि मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पत्नी की हैवानियत चाकू से गोदकर पति की कर दी निर्मम हत्या

Mon Jun 7 , 2021
कन्नौज कन्नौज क्षेत्र मे पत्नी ने पति के ऊपर चाकुओं से वार कर दिया l पत्नी की हैवानियत का शिकार हुआ पति l पत्नी ने किसी बात को लेकर पति पर चाकू का प्रहार किया l जिससे पति की मौके पर मौत हो गई l मौका पाकर पत्नी फरार हो […]

You May Like

advertisement