पहाड़ी दरकने से गंगोत्री हाईवे बंद


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पहाड़ियां एक बार फिर से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। सोमवार सुबह सुनगड़ के समीप गंगोत्री हाईवे पर भारी भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया। भारी मलबा आने के कारण बीआरओ को मार्ग सुचारू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि हाईवे रात्रि नौ बजे तक खुलने की संभावना है।
गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण एक बार फिर गंगोत्री धाम सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा, हर्षिल और भटवाड़ी घाटी के 11 गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं मार्ग बंद होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुनगड़ में इस तरह चट्टानों का खिसकना कोई नई बात नहीं है. यहां बिना बरसात के चट्टानों के खिसकने की घटनाएं होती रहती हैं। इसके बावजूद बीआरओ और जिला प्रशासन की और से इस समस्या के समाधान के लिए किसी प्रकार का उचित कदम नहीं उठाया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दून मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी OPD

Mon Jun 7 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून : दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में आने वाले सामान्य मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। यहां ओपीडी इस सप्ताह दोबारा शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद सामान्य मरीजों को भर्ती किए जाने का प्रस्ताव है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों से […]

You May Like

advertisement