आज़मगढ़:राशन वितरण में धांधली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ तहसील क्षेत्र के मखनहा पकड़िया पुर गांव में राशन वितरण को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है ।ग्रामीणों का कहना है कि हम गरीब ग्रामीणों का राशन सरकार द्वारा भरपूर मात्रा में दिया जाता है। हम गरीबों का कोटेदार द्वारा पर यूनिट 2 किलो की कटौती की जा रही है ,वही जिसके घर में यदि 10 यूनिट है तो कोटेदार द्वारा 10 किलो राशन की घटतौली की जाती है। पहले कोटेदार द्वारा हमें अपनी यूनिट का पूरा राशन दिया जाता था। जबकि कोटेदार की अचानक मृत्यु के बाद कोटे का संचालन दूसरे कोटेदार को दे दिया गया है जिससे कोटेदार अपनी मनमानी तरीके से राशन को वितरण कर रहा है ।जब इसकी शिकायत कार्ड धारक कोटेदार से की तो कोटेदार द्वारा उसे मारने पीटने और राशन फेंकने की धमकी दी जा रही है और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि लेना हो तो लो अन्यथा यहां से भाग जाओ । स्थानीय ग्रामीण कबूतरी, आयशा, जेबुन्निसा, वहीद, याकूब, नसरुद्दीन, सगीर, अब्दुल बारी, खाव मोहम्मद, अशरफ अबू बकर, हनीफ, निजामुद्दीन, अयूब, अब्दुल समी, आदि लोगों द्वारा कोटेदार की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:संतोष बने अध्यक्ष अमित महामंत्री

Mon Jun 7 , 2021
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अपने जिले के सबसे प्रमुख इकाई अकबरपुर (अंबेडकर नगर) को मजबूत करते हुए व्यापार मंडल के नगर संगठन की मुख्य इकाई व युवा इकाई का गठन अकबरपुर में एक समारोह के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का पालन करते हुए […]

You May Like

advertisement