सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट अदील सिद्दीक़ी ने कैदीयो के लिए उठाई आवाज़

नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट
दिल्ली

देवबंद से ताल्लुक़ रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अदील सिद्दीक़ी कई सालों से जेलों में बंद कैदीयो की रिहाई के लिए और उनके मौलिक अधिकारों के लिए काम कर रहे हे। एडवोकेट सिद्दीक़ी साहब का कहना हे कि “ जेल में बंद कैदीयों को उसके मौलिक अधिकारों से वांछित नहीं किया जा सकता हे। क़ानून और देश का संविधान किसी भी कैदी के साथ दुर्व्यवहार या अमानवीय व्यवहार करने का या क्रूरता बरतने की अनुमति नहीं देता हे। कैदी होने का मतलब ये क़तई नहीं होता हे कि उनके सभी मौलिक अधिकार ख़त्म हो गए हे”, इसी सम्बंध में जोधपुर सेंट्रल जेल (राजस्थान) में बंद तीन कैदी – गजेंद्र, मीरा खान और सूरज की कोविड- 19 से मौत हो जाने के कारण और जेल के वार्ड में ज़्यादा भीड़ होने के कारण 28 कैदी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। इसी सम्बंध में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट मोहम्मद अदील सिद्दीक़ी के मेहनत और प्रयासों से माननीय न्यायमूर्ति बी०आर०गवई और माननीय न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी बेंच ने रिट याचिका (आपराधिक) महेंद्र बनाम राजस्थान राज्य में महानिरीक्षक (जेल) जयपुर (राजस्थान) और जोधपुर सेंट्रल जेल (राजस्थान) के जेल अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब माँगा हे। वही एडवोकेट अदील सिद्दीक़ी साहब ने बताया की वह कई सालों से जेलों में बंद कैदी जिसमें युवा वर्ग मध्य वर्ग और बुज़ुर्ग कैदी जिन की आयु 70 वर्ष उससे अधिक हे। उनकी रिहाई और उनके लिए आवाज़ उठाने का कार्य भी कर रहे हे। एडवोकेट साहब अदील सिद्दीक़ी ने बताया की हमारे देश में कई ऐसे लोग हे जो कितने ही सालों से जेलों में फँसे हुए हे। जिन्हें ना अपने मौलिक अधिकारो का पता हे। ऐसे लोगों की मदद के लिए एडवोकेट अदील सिद्दीक़ी ने एक पहल की हे।जो लोग परेशान हे उनकी पूरी पूरी सहायता करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

युवाओं के नशा मुक्ति हेतु जिले में इन 2 जगहों में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित

Mon Jun 7 , 2021
हल्द्वानी से अंकुर हल्द्वानी में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर युवा वर्ग काफी हद तक इस नशे की चुंगल में फंसता जा रहा है जिसको छुड़ाने के लिए हल्द्वानी व नैनीताल में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने की तैयारी हो रही हैं। नशे […]

You May Like

advertisement