बिहार:भाजपा विधायक पर हुए मुकदमा से नाराज़ कार्यकर्ता मिले पुलिस अधीक्षक से

पुर्णिया संवाददाता

पूर्णिया भाजपा नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल आज विधायक प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर से मिला और उन्हें बताया कि राजद के अनिल राम द्वारा जो मुकदमा पूर्णिया विधायक विजय khemka पर किया गया है वह हम लोगों की दृष्टि में एक षड्यंत्र के तहत तथा दुर्भावना से ग्रसित होकर राजनीति प्रभावित प्रतीत होता है प्रतिनिधिमंडल ने बताया थी की मामला एक जनप्रतिनिधि से जुड़ा हुआ है इसका गलत सही का निर्णय पुलिस प्रशासन की जांच एवं न्यायपालिका पर निर्भर है षड्यंत्र के कारण एक जनप्रतिनिधि की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है अतः दलित उत्पीड़न से जुड़ा मामला होने के कारण अभिलंब सूक्ष्मता पूर्वक जांच पड़ताल कर घटना की सच्चाई जनता के समक्ष आनी चाहिए जांच में जो भी पक्षकार दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए विलंब होने से निश्चित रूप इन सरकार की न्याय के साथ विकास की सार्थकता पर भी प्रश्न चिन्ह उत्पन्न होगा सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने विश्वास दिलाया की इस पक्ष जांच होगी और सच्चाई जनता के सामने आएगी प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता राजीव राय संजय मोहन प्रभाकर सुजीत सिन्हा राजेश कुमार चौरसिया अर्चना शाह वार्ड पार्षद सरिता राय रीमा डे रिंकू देवी एवं पप्पू पासवान शामिल थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार :बालाजी एजेंसी ने कस्बा पुलिस के दरमियान छाता और डायरी का किया वितरण

Tue Jun 8 , 2021
प्रखंड रिपोर्टर- विक्रम कुमार लॉकडाउन में कसबा पुलिस के जनता के प्रति बेहतर सेवा के लिए श्री बालाजी एजेंसी एवं पाइप फिटिंग कंपनी कसबा द्वारा कसबा थाना की सभी महिला एवं पुरुष कर्मी के बीच धूप एवं बरसात से बचाव के लिए छाता एवं डायरी का वितरण किया गया। कसबा […]

You May Like

advertisement