मध्य प्रदेश //रीवा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण व विना अनुमति भवन निर्माण करने पर सीएमओ ने भेजा द्वितीय नोटिस

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

सिरमौर
नगर परिषद सिरमौर क्षेत्र मे विना अनुमति भवन निमार्ण व सरकारी जमीन पर अवैध कव्जा करने वालो को द्वितीय नोटिस जारी किए जाने के वाद अतिक्रमणकारियो मे खलवली सी मच गई है ।
नगर मे लंवे समय से विना मंजूरी के किये गये भवन निर्माण व शासकीय जमीनो मे किये जा रहे अतिक्रमण मे अतिक्रमणकारियो को नगर परिषद सिरमौर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री के एन सिंह के द्वारा मध्य प्रदेश नगर पलिका अधिनियम-1961 की धारा 187 (1) एंव (8) के साथ धारा-223 (1) क,ख (2) (3) (4) की उपधारा 3 एंव 5 के तहत द्वितीय नोटिस मे 07 दिवस के अंदर अवैध निमार्ण को गिराने का समय देते हुये कहा है कि निकाय के विना अनुमति किये गये अवैध निमार्ण को न हटाने पर नगर परिषद सिरमौर के द्वारा गिरा दिया जायेगा व होने वाले व्यय की वसूली अतिक्रमणकर्ता से करते हुये प्रकरण न्यायालय मे पेश किया जायेगा । जिसके लिये अतिक्रमणकर्ता स्वंय जवावदार होगे ।

इनको जारी हुई नोटिस

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री के एन सिह के द्वारा निकाय मे विना अनुमति भवन निर्माण, अवैध निर्माण,दुकान निर्माण, वाउन्ड्री वाल निर्माण व अतिक्रमणकारियो को नियमो के विपरीत कार्य करने पर मुनीन्द्र गुप्ता पिता गुल्लू राम गुप्ता वार्ड क्र-03 डभौरा रोड
वंशीलाल गुप्ता पिता रामगोपाल गुप्ता वार्ड क्र-09 बाजार एरिया
रामनरेश गुप्ता गुल्लू राम गुप्ता वार्ड क्र-09 डभौरा रोड
वनवारी लाल गुप्ता पिता शिवमंगल गुप्ता वार्ड क्र-09 वाजार एरिया
रामनरेश गुप्ता पिता मथुरा प्रसाद गुप्ता वार्ड क्र-08 क्योटी रोड
कृष्णकुमार गुप्ता पिता रामलल्लू गुप्ता वार्ड क्र-08 क्योटी रोड को 03 दिवस के अंदर किये गये निमार्ण को हटाये जाने की द्वितीय नोटिस भेजी गई है ।

इनका कहना है

सिरमौर मे विना मंजूरी भवन निमार्ण व शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियो को प्रथम व द्वितीय नोटिस जारी की गई है । विधि विरूद्व पाये जाने पर नियमो के आधीन कार्यवाही कि जावेगी ।

के एन सिंह
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सिरमौर

नगर के अंदर 1 से 15 वार्डो मे विना अनुमति किये गये भवन निमार्ण व शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर कव्जा करने वालो को चिन्हित कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री के एन सिंह जी के निर्देशानुसार प्रथम व द्वितीय नोटिस जारी की गई है । आगे आदेशानुसार कार्यवाही की जावेगी ।

अश्वनी तिवारी
अतिक्रमण प्रभारी
नगर परिषद सिरमौर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश:संजय गांधी हॉस्पिटल परिसर के पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों ने मचा रखी है लूट प्रति घंटे का ले रहे 10 रुपये , मरीजों के जेब में डाका डालने का कार्य जोरों से जारी है संजय गांधी अस्पताल के पार्किंग में

Tue Jun 8 , 2021
संजय गांधी हॉस्पिटल परिसर के पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों ने मचा रखी है लूट प्रति घंटे का ले रहे 10 रुपये , मरीजों के जेब में डाका डालने का कार्य जोरों से जारी है संजय गांधी अस्पताल के पार्किंग में_ ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934 खबर मध्य प्रदेश […]

You May Like

advertisement