निगम प्रशासन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से कमिशनर सवालों के घेरे में

-विधायक की कार्यशेली पर भी उठा सवाल
-विजिलेंस को मिली शिकायत
———————————
प्रेम शर्मा ,मोगा
नगर निगम मोगा का लम्बे समय से बतौर कमिशनर कार्यभार सम्भाले अधिकारी तथा निगम हाउस भंग होने के चलते विगत एक साल तक विधायक की छत्र छाया में नगर निगम के विकास कार्यों को लेकर विधायक समेत उसके चहेतों ने खूब वाहवाही लूटी ।लेकिन अब जिस प्रकार से शहर के विकास कार्यों को लेकर टेंडर जारी करने में एक राजनेता द्वारा पाँच लाख रुपए लेने के आरोप लगने व सड़क बनाने वाली कम्पनी को नियमों के विपरीत छह माह के लिए ब्लैक लिस्ट करने उपरांत कथित रिश्वत ले एक माह में ही क्लीन चिट देने समेत लुधियाना के एक आर्किटेक्ट को नियमों ताक पर रख लाखों रुपए देने के मामला अख़बार की सुर्खियाँ बना है ।अब इस मामले कि शिकायत विजिलेंस द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है ।उससे निगम कमिशनर तथा उसके आका विधायक की कार्यशेली भी सवालों के घेरे में आ गई है ।इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व पार्षद वरिंदर काला ने आरोप लगाया कि निगम में होने वाले व हुए कथित भृष्टाचार के आरोपों से विधायक की कार्यशेली पर भी सवाल उठता है ।यही नही कांग्रेस हाई कमांड समेत मुख्य मंत्री को भी इसकी जानकारी है इस लिए आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र मोगा से एक अन्य राजनेता की सरगर्मियाँ तेज होना भी इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:अम्बेडकर नगर -कोविड-19 महामारी में मृतक व्यक्तियों के लिए शोक संवेदना व्यक्त किये-थानाध्यक्ष पी एन तिवारी व समस्त पुलिस स्टाप

Wed Jun 9 , 2021
रिपोर्ट:-विकास तिवारी आलापुर अम्बेडकर नगर । आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-कोविड-19 महामारी में मृतक व्यक्तियों के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष पी एन तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी में पुलिस सबसे आगे रहकर लोगों को सेवा दे रही हैं और देशहित में अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक कर […]

You May Like

advertisement