अमृतवेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों ने धर्म के प्रचार सत्संग व धर्म ध्वज किया स्थापित:सचिन नारंग

फिरोज़पुर 11 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

अमृत वेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों ने धर्म के प्रचार हेतु निरन्तर सत्संग व धर्मध्वजा स्थापित करने के अपने धार्मिक कार्यो को निरन्तर जारी ऱखते हुए आज गाँव रामे वाला में श्री विनोद कुमार गुप्ता सिलेंडर वालो के ग्रह स्थान पर सुबह सत्संग किया सत्संग में सभी ने भजन गाए व ईश्वर से विश्व के कल्याण की प्राथना भी करी आरती उपरान्त घर की सुख शान्ति हेतु प्राथना कर घर पर धर्मध्वजा भी स्थापित किया गया कपिल देव आदि का इतिहास व महिमा बताई श्री सचिन नारंग प्रधान जी ने कहा कि श्री हनुमान जी का झंडा कपिध्वज यहां स्थापित हो श्री हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं सभी कष्ट दुख संताप दूर हो जाते हैं और खुशहाली आ जाती है उन्होंने आगे कहा कि घर परिवार में सुख शांति समृद्धि व बच्चों बड़ों को धर्म संस्कारों के प्रति आस्था बनी रहे हमारे पुरातन संस्कारों से अवगत कराते घर पर धर्म ध्वजा जो एक शक्ति स्रोत है परिवार को अलौकिक आंतरिक बल व शक्ति प्रदान करता है कपिध्वज ऋषियों, महा ऋषियों, गुरुजनों का आशीर्वाद बना रहता है सभी कष्टों और दुखों से परिवार को बचाता है ध्वज प्रत्येक परिवार को यह अलौकिक चमत्कारी शक्ति आज के युग में भी वाईफाई का काम करता है ध्वजा को अपने घर पर सभी को स्थापित करना चाहिए और वह अमृतवेला प्रभात सोसायटी के सदस्य बखूबी स्थापित घर घर में जाकर कर रहे हैं सत्संग में श्री विनोद कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, साहिल गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुबोध ठाकुर, अरुण यादव ,कैलाश यादव, सत्यनारायण, हेमंत सियाल, महेन्द्रपाल बजाज, राजेश वासदेवा ,अरुण नन्दा, अशवनी शर्मा, साजन वर्मा, विपन उप्पल व मातृशक्ति सुनीता देवी, गायत्री देवी, मलिका चावला, अर्चना, ज्योति ,अरुणा, रिच्चा, परवीन उप्पल, प्रीती, प्रियंका, पूजा व अध्यक्ष सचिन नारंग व उपाध्यक्ष संजीव सचदेवा इत्यादि मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:देशभक्ति व्यापार मंडल ने आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट के सीएम तीरथ सिंह रावत का जताया आभार

Fri Jun 11 , 2021
रुद्रपुर: देवभूमि व्यापार ने करोना से बचाव के हेतु आज बांटा चौक पर आयुर्वेदिक आयुष रक्षा किट का वितरण किया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष पंत जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महानगर अध्यक्ष विकास शर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ […]

You May Like

advertisement