सेवा परमो धर्म ट्रस्ट (रजि:) फिरोजपुर और सेहत विभाग फिरोजपुर की ओर से मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर में टीकाकरण अभियान चल रहा है:नरेश गर्ग

ट्रस्ट की ओर से और भी विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं:जीवन शर्मा समाज सेवक

फिरोजपुर 14 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

श्री नरेश गर्ग ने कहा कि परमो धर्म ट्रस्ट (रजि:) फिरोजपुर और सेहत विभाग फिरोजपुर की और से मालवा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर शहर 29 अप्रैल से चल रहे कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में आज तक लगभग 6000 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सेवा परमो धर्म ट्रस्ट की तरफ से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिनका आज रसमी उद्घाटन श्री अशोक बहल सेक्ट्री रेड क्रॉस जी ने किया जिसमें आयुष मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के खिलाफ आयुष 64 नाम की एक दवाई लांच की गई है जिसको लोगों को दिए जाने का भी उद्घाटन किया। संस्था के पास अपने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं जिनका भी आज लोकार्पण किया गया।

श्री जीवन शर्मा ने कहा ट्रस्ट की तरफ से राशन 36 लोगों को बांटा जा रहा है किसी को जरूरत हो तो ट्रस्ट के पदाधिकारियों को संपर्क कर सकता है। करोना महामारी से इनफेक्टेड एक दाह संस्कार भी ट्रस्ट की तरफ से किया गया 29 अप्रैल से चल रहे इस कैंप में ट्रस्ट के निम्नलिखित लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं।जीवन शर्मा,जसबीर सिंह,नरेश गर्ग, करन आनंद,हेमंत कुमार,जसपाल बजाज,सुरिंदर बेदी,नरेश जी कैंट,बलदेव जी,परदेसी जी ने अपना योगदान दिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:उपचुनाव में अलका राजपूत चुनाव जीती

Mon Jun 14 , 2021
हसेरन हसेरन विकासखंड के गोपालपुर ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु मतदान प्रक्रिया पूर्ण हुई थी l उपचुनाव में 7 प्रत्याशी मैदान में थे l ब्लॉक परिसर में मतपत्र की गिनती की गई l सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के साथ मतगणना शुरू हुई l प्रत्याशियों मैं जीत […]

You May Like

advertisement