डीसी ऑफिस के कलैरीकल कर्मचारियों ने मांगों संबंधी 15 जून तक गेट रैलियां करके रोष प्रदर्शन किया और कहा की जेकर हमारी मांगे नहीं मांगी गई और उन में कोई प्रगति नहीं हुई तो 18 जून तक काम बंद करके खड़ताल की जाएगी इसके संबंधी दिया गया नोटिस:ओम प्रकाश राणा

फिरोजपुर 16 जून {कैलाश शर्मा जिला संवाददाता}:-

डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन पंजाब के सुबा प्रधान गुरनाम सिंह विर्क की अगुवाई में सुबाई आऊदेदारो की ओर से पहले से दिए गए एक्शन के अनुसार डीसी ऑफिस के कर्मचारियों की मांगे ना माने और मांगी हुई मांगों को ना लागू करके आज डीसी ऑफिस के कर्मचारियों की ओर से गेट रैली करके कमिश्नर फिरोजपुर मंडल फिरोजपुर को सरकार के नाम मांग पत्र सौंपा गया यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश राणा प्रधान डीसी ऑफिस यूनियन ने बताया कि पंजाब सरकार का रवैईया मुलाजिमों की मांगों को लेकर हां पकखी नहीं है उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के नॉर्म 1995 से सदर ऑफिस, एसडीएम ऑफिस, तहसील और उप तहसीलो की सभी श्रेणियों में असामिया खाली पड़ी हैं जो की मंजूर सुधा भी हैं सरकार की ओर से 35 साल का समय बीत जाने के बावजूद भी पूर्ण नहीं की गई उनकी ओर से अपील की गई कि सरकार मुलाजिमों विरोधी काले कनून को वापस ले उनका पुनर्गठन करे आसामीयों को लगाया गया कट वापस ले, काम के अनुसार और स्टाफ दिया जाए, पदोन्नति करें, सीनियर सहायक से नायब तहसीलदार पद उन्नति कोटा 50%करे सटैनो के केडर प्रति जो मांगे मानी गई थी उनको लागू करें इसके अलावा सभी मांगे जैसे 6वे पे कमीशन की रिपोर्ट लागू करे पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करें और डीए की बकाया किश्ते तुरंत जारी करें इस मौके पर प्रेम कुमारी सुपरिटेंडेंट ग्रेड 2, नरेंद्र कौर, नीलम वोहरा ,सोनू कश्यप ,विशाल मेहता, अमृतपाल सिंह और पीएसएमयू की ओर से मनोहर लाल प्रधान, पिपल सिंह, प्रदीप विनायक और यूनियन के और पदाधिकारी मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਆਪ ਹਲਕਾ ਇੰਚਾਰਜ ਨਵਦੀਪ ਸੰਘਾ ਨੇ ਹਲਕਾ ਮੋਗਾ ਦਫਤਰ ਖੋਲਿਆ

Wed Jun 16 , 2021
ਆਪ ਪਾਰਟੀ ਵਰਕਰਾਂ ਵਿੱਚ ਖੁਸ਼ੀ ਦੀ ਲਹਿਰ: ਜਗਦੀਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਮੋਗਾ : [ਕੈਪਟਨ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ ਸੰਪਾਦਕ ਪੰਜਾਬ ] := ਮੋਗਾ ਜੀ ਟੀ ਰੋਡ ਨੇੜੇ ਬਿਜਲੀ ਘਰ ਆਪ ਦੇ ਜਿਲ੍ਹਾ ਇੰਚਾਰਜ ਨਵਦੀਪ ਸੰਘਾ ਨੇ ਆਪ ਹਲਕਾ ਮੋਗਾ ਦਫਤਰ ਖੋਲਿਆ। ਇਸ ਮੋਕੇ ਤੇ ਸੁਖਮਨੀ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਪਾਠ ਤੇ ਕੀਰਤਨ ਕਰਵਾਉਣ ਤੌ ਬਾਦ […]

You May Like

advertisement