जालौन:राज्य निगरानी समिति सदस्य ने पालिका में बैठककर दिए निर्देश

कोंच(जालौन)उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के राज्य निगरानी समिति के सदस्य मा.भग्गू लाल बाल्मीकि ने दिन गुरुवार को नगर पंचायत कोटरा एट नदीगांव का भ्रमण करते हुए सांयकाल नगर पालिका परिषद कोंच में बैठक कर पालिका कर्मियों को निर्देश दिए उक्त भ्रमण कार्यक्रम में सर्व प्रथम राज्य निगरानी समिति सदस्य का पालिका कर्मियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके उपरांत निगरानी समिति के सदस्य द्वारा कोबिड 19 की सुरक्षा हेतु सफाई कर्मियों को दिए गए सुरक्षा उपकरणों की जांच की और सफाई कर्मियों से मुलाकात करते हुए सदस्य ने सुरक्षा उपकरणों के वारे में पूंछते हुए कहा कि सफाई के दौरान मास्क व ग्लब्स बगैर पहने कार्य न करें क्योंकि कोबिड 19 से बचाव करना हमारी पहली प्राथमिकता है जब आप स्वयं सुरक्षित रहेंगे तभी कोबिड 19 महामारी जैसी लड़ाई में सहयोग कर सकेंगे वहीं बैठक के दौरान राज्य निगरानी सदस्य को आर आई सुनील कुमार यादव ने बताया कि पालिका द्वारा सफाई कर्मियों को सुरक्षा हेतु पूरी किट उपलब्ध करा दी गयी है और उन्हें किट के साथ ही सफाई करने के लिए निर्देशित किया गया है इसके उपरांत राज्य निगरानी समिति ने सद्स्य मलिन बस्ती मुहल्ला भगत सिंह नगर व गांधी नगर का भ्रमण किया इस अवसर पर लिपिक जीबन बाबू लिपिक बिजय अवस्थी लिपिक आशुतोष चौहान सहित नगर पालिका परिषद परिवार मौजूद रहा। ।🎤🎤 रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच 🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Fri Jun 18 , 2021
कोंच/जालौन।नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिरावटी निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र श्रीराम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 5 मार्च को अनिल कस्तवार पुत्र मंगल सिंह निवासी […]

You May Like

advertisement