कन्नौज:हैंडपंप खराब होने से पेयजल का भारी संकट

हसेरन

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नल सही करवाने की मांग की

हसेरन क्षेत्र के भूड पुरवा गांव में हैंड पंप कई वर्षों से खराब पड़ा है l नल खराब होने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है l घरों में लगा नल वाटर लेवल नीचे होने से पानी नहीं निकल रहा है l गांव में लगा सरकारी नल कूड़ेदान की तरह खराब पड़ा है l गांव के लोगों ने खराब पड़े नल को लेकर प्रदर्शन किया l गांव निवासी पूर्व अध्यापक राधा कृष्ण वर्मा ने बताया कई बार नल सुधर वाने के लिए शासन को सूचित किया गया l अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई l ना ही किसी अधिकारी कर्मचारी ने इस पर ध्यान दिया l गांव से गोपालपुर मार्ग पर सड़क पर नल लगा हुआ है l आने जाने वाले राहगीरों को पानी पीने की सुविधा थी l कई वर्षों से खराब पड़ा नल अपने आप में कूड़ा दान सा हो चला है l गांव के लोगों ने एक साथ प्रदर्शन कर नल सुधरवाने की मांग की है l अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम सभी लोग मिलकर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:भव्य समारोह में बुजुर्ग समाज ने दिया श्रवण कुमार सम्मान

Sun Jun 20 , 2021
एम एन बादल बुजूर्ग समाज पूर्णिया ने नित्यानंद कुमार की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक रानीपतरा के सपूत और समाजसेवी राजीव सिंह को पुष्पमाल, चादर,प्रमाणपत्र,स्मृति चिह्न देकर किया सम्मान।इस अवसर पर बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोलानाथ आलोक, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लायन्स क्लब आफ पूर्णिया ग्रेटर के वर्तमान अध्यक्ष लायन संजय कुमार सिंह, […]

You May Like

advertisement