अम्बेडकर नगर:कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैंप लगाकर किया गया टीकाकरण

संवाददाता:-विकास तिवारी

अम्बेडकर नगर।। जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र में शासन के अति महत्वाकांक्षी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज ग्राम सभा न्यौरी में कोविड-19 का कैंप लगाया गया।कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में ग्राम सभा न्यौरी के प्रधान अबूजर फारुकी सबसे अधिक योगदान रहा ग्राम प्रधान अबूजर फारुकी की अपील एवं आवाहन पर ही ग्राम सभा में अधिक से अधिक लोगों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की डोज ले रहे हैं।कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सर्वप्रथम ग्राम प्रधान अबूजर फारूकी ने कोविड-19 का वैक्सीनेशन का डोज लगवाकर अभियान की शुरुआत की। उसके बाद ग्रामसभा न्यौरी में अधिक से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन लगवाया।
कोटेदार रिजवान फारुकी साजिद अली हातिम अली मधुबन गुप्ता बनारसी गुप्ता अशर्फी देवी युसूफ अली जोहरा इफत बानो मोहम्मद साजिद सहित सैकड़ों लोगों ने कोविड-19 का वैक्सीनेशन लगवाया। और वही कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीनेशन कार्यक्रम में चिकित्सकों की टीम उपस्थित रही। टीकाकरण अभियान में डॉक्टर निजामुद्दीन (opto medesin) खान डॉ.मोहम्मद राशिद राधेश्याम(CHO) सरिता यादव(ANM) सुमन देवी आशा संगिनी सहित समस्त मेडिकल स्टाॅप उपस्थित रहे।इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता ग्राम प्रधान अबूजर फारुकी समाजसेवी डॉ.आसिम फारुकी कोटेदार प्रतिनिधि रिजवान फारुकी समाजसेवी मोहम्मद दानिश अबू मोहम्मद फारुकी ग्राम पंचायत सदस्य साजिद अली कन्हैया कुमार गुप्ता ग्राम सेवक योगेश कुमार धर्मेंद्र कुमार वारिष्ठ पत्रकार अनीस मसूदी, जन सेवा केंद्र सहित कई अन्य लोग एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:2022विधानसभा चुनाव के तैयारी में आटो यूनियन जनकल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष कृपा शकर पाठक

Tue Jun 22 , 2021
आजमगढ़| उत्तर प्रदेश ऑटो रिक्शा चालक समिति व जन कल्याण समिति रेलवे स्टेशन कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ की गई बैठक|बैठक में सरक्षक प्रभू नरायण प्रेमी के सरक्षण की गयी बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक संचालन मंत्री छोटे लाल ने किया कार्यक्रम की शुरुआत कोषाध्यक्ष वीरेंद्र […]

You May Like

advertisement