उत्तराखंड:सीएम ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत संचालित की जाने वाले 05 इलेट्रिक बसों को हरी झड़ी दिखाई एवं टॉयलेट का किया लोकापर्ण


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को परेड ग्राउंड देहरादून में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाले 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई एवं स्मार्ट टॉयलेट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने आज जिन 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई ये रायपुर से सेलाकुई रूट की बसें हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और इनसे प्रदूषण भी नहीं होगा। ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा दी गई है।

सीईओ स्मार्ट सिटी/ जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इन बसों की बैट्री पूरी चार्ज होने के बाद एक समय में 180 किमी चल सकती है। इन बसों में जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, अग्निशमन यंत्र एवं रिजनरेशन सिस्टम एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री  वंशीधर भगत, सांसद  माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर  सुनील उनियाल गामा, विधायक  हरबंस कपूर,  सहदेव सिंह पुण्डीर, खजान दास, उमेश शर्मा काऊ आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले में मुख्यमंत्री ने किया लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित

Tue Jun 22 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून–बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत को तत्काल , अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र और सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला को निलंबित किया गया,तीनों अधिकारी निलंबन के दौरान क्षेत्रीय मुख्य अभियंता […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us