आज़मगढ़ आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से संजय निषाद ने किया नामांकन किया जीत का दावा

आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार संजय निषाद पुत्र कन्हैया निषाद (पूर्व प्रत्याशी विधानसभा- अतरौलिया) ने भाजपा समर्थित आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन से पूर्व संजय निषाद भाजपा जिला कार्यालय पर आकर वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लिया। भाजपा समर्थित आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दो सेट में दाखिल किया।
इस मौके पर संजय निषाद ने कहा कि जहां वर्षों से जिला पंचायत पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है और समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष रहा है ।समाजवादी पार्टी के समय में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने समर्थित उम्मीदवार के रूप में मुझे मौका दिया है
मैं प्रदेश नेतृत्व, क्षेत्रीय नेतृत्व तथा जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं ।
मैं जिला पंचायत सदस्य एवं कार्यकर्ताओं के बल पर जिला पंचायत में अपनी जीत दर्ज कराऊंगा और आजमगढ़ के गांव गरीब किसान आम जनता को विकासपरक योजनाओं का लाभ दिलवाउंगा। इसके साथ-साथ सड़क,नाली, खड़ंजा, पुल- पुलिया का निर्माण करवाउंगा।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ ध्रुव सिंह एवं जिला अध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन आज भारतीय जनता पार्टी के समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष आजमगढ़ प्रत्याशी संजय निषाद द्वारा किया गया है। हम सभी जनपद के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं के बल पर हर जिला पंचायत वार्ड में जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे तथा भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत से विजई बनाएंगे इस दौरान आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई जबकि नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों को मात्र 5 लोगों को लेकर आने की अनुमति थी भाजपा के लोग सैकड़ों की संख्या में जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने रोकने का प्रयास किया काफी जद्दोजहद के बाद लोग रुके आशंका जताई जा रही थी कि नामांकन में भी 5 से ज्यादा लोग थे भाजपा प्रत्याशी ने जीत के लिए अपने साथ जिला पंचायत सदस्यों के जरूरी संख्या बल होने की बात कही और कहा कि जीत उन्हीं की होगी वही भीड़ इकट्ठा होने पर कहा कि अब समर्थकों को कहां से कैसे रोके जो आना चाहेगा वह आएगा ही इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष समेत कई नेता वहा दिखाई दिए इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम राजेश कुमार ने कहा कि इसकी जांच करवा कर कार्यवाही करेंगे अब देखना यह है कि नामांकन के बाद प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है या मौन साध जाएगा इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्कपिलदेव राम, बिंदु सिंह , अमरनाथ यादव , पृथ्वी पाल सिंह, स्वतंत्र सिंह मुन्ना, रामपाल सिंह , ज्योति विश्वकर्मा , फौजदार यादव अंकित गुप्ता के साथ तमाम जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे !
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव सिंह , लालगंज के अध्यक्ष ऋषिकांत राय ,पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ,फूलपुर के विधायक अरुण कांत यादव ,जिला प्रभारी देवेंद्र यादव , शकुंतला चौहान ,माला दिवेदी , अखिलेश कुमार मिश्र , कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा , लक्ष्मण मौर्य , देवेंद्र सिंह , कन्हैया निषाद , जयनाथ सिंह , सहजानंद राय , अरविंद जायसवाल, हरेंद्र सिंह ,डॉ श्याम नारायण सिंह , प्रेम प्रकाश राय , सच्चिदानंद सिंह , दुर्ग विजय यादव विनय गुप्ता एवं जिला पदाधिकारी बंधु व कार्यकर्तागण भाजपा कार्यालय पर मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मऊ :अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड, चोरी की 04 मोटरसाइकिल के साथ 06 शातिर चोर गिरफ्तार

Sat Jun 26 , 2021
सराहनीय कार्य जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 25.06.2021 को रात्रि में थाना मधुबन पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये […]

You May Like

advertisement