यूपी कन्नौज:वृक्ष हमारे कल की नींव हैं वृक्षारोपण कराए जाने के दिए निर्देश डीएम

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

कन्नौज / जन अभियान चलाकर वृक्षारोपण कार्य हेतु गड्ढ़ा खुदान किया जाए। समय की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वृक्षारोपण आवश्यक। वृक्ष ही हमारे कल की नींव हैं। वृक्षों को संरक्षित करना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी। ऑक्सीजन की मात्रा को पर्यावरण में बनाये रखने में वृक्षों की भूमिका अहम। गैशालाओं में भी वृक्षारोपण किया जाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने वर्ष 2021-22 हेतु जनपद कन्नौज के लिए प्रस्तावित लक्ष्य कुल 30 लाख 67 हज़ार 09 के लक्ष्य की पूर्ति हेतु विभाग वार निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पूर्व में चयनित स्थलों पर की गई जियो टैगिंग के अनुरूप गढ्ढा खुदान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए एवं रोपित की जाने वाली प्रजातियो को मेल के अनुरूप वृक्षों को रोपित किये जाने के अनुसार वृक्षों का उठान किया जाए। जिला वनाधिकारी ने बताया जनपद में इस वर्ष 30 लाख 67 हज़ार 09 के लक्ष्य के सापेक्ष 30 लाख 71 हज़ार 850 के नवीन लक्ष्य की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित कर वृक्षारोपण किया जाएगा। सभी विभाग अपने अपने दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप सभी स्थल अभी से आपसी सौहार्द से सुनिश्चित कर जिओ टैगिंग के अनुसार उठान सुनिश्चित कर वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं पूर्व में किये गए वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं रख रखाव किये जाने पर भी ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि हैम यदि वृक्ष लगाते हैं तो उन्हें सुरक्षित रखना भी हमारा कर्तव्य। वृक्षारोपण एक अच्छी आदत है एवं इस आदत को हमें अपने आचरण में लाना चाहिए। प्रकृति के प्रति लगाव रखें। उन्होंने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के उपरांत प्रभागीय स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम पर नियमित लाइव प्रगति की सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होने स्थल के तत्काल जिओ टैगिंग हेतु के0आर0सी0जीआईएस क्विक कैप्चर एप के द्वारा सफल जिओ टैगिंग हेतु सभी के मोबाइल पर मौके पर ऐप को डाउनलोड कराया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को अपने अपने विकास खण्डों में स्थित गौशालाओं में छावदार वृक्ष भी रोपित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मृति वन एवं औषधि वाटिका हेतु चयनित स्थलों पर बी सात सज्जा कराते हुए वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित कन्नौज वन निरीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी कन्नौज:फसलों की पैदावार की वृद्धि के लिए कृषकों को करे जागरूक डीएम

Wed Jun 30 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी जनपद कन्नौज में नए कृषकों को सम्मिलित कर प्रशिक्षण हेतु भेजें। उन कृषकों को बढावा दें जो आगे बढ़ना चाहते हैं। कृषक वैज्ञानिक संवाद ब्लॉक स्तर पर किया जाए। उन्नत कृषि उपकरणों का संक्षिप्त विवरण कृषकों के मध्य साझा किया जाए। […]

You May Like

advertisement