मलेरिया जागरूकता कैंप सब सेंटर शेर खां सुद्ध सिंह वाला में लगाया गया

फिरोजपुर 30 जून {कैलाश शर्मा जिला के संवादाता}:-

सब सेंटर शेर खां में जून एंटी मलेरिया महा के तहत मलेरिया जागरूकता कैंप लगाया गया डॉक्टर राजिंदर राज सिविल सर्जन फिरोजपुर, डॉक्टर युवराज नारंग, डॉक्टर हरविंदर कौर जी के दिशा निर्देशों के तहत और सीनियर मेडिकल ऑफिसर सीएचसी फिरोजशाह वनीता भुल्लर जी की योग रहनुमाई में लगाया गया इस मौके पर लखविंदर सिंह एमपीएस ने बताया कि मलेरिया बुखार मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है यह मच्छर खड़े साफ पानी में पैदा होता है यह मच्छर रात और सुबह वेले काटते हैं इस मच्छर के लक्षण तेज बुखार सर दर्द होना और बुखार उतरने के बाद शरीर में थकावट कमजोरी और शरीर को पसीना आना होता है मलेरिया बुखार से बचाव के लिए घरों के चार चुफेरे छोटे-छोटे खडे जिसमें पानी इकट्ठा होता है वहां और छप्पड़ में खड़े पानी के काले तेल का छिड़काव करना चाहिए रात को सोने से पहले लोगों को मच्छरदानीयों से बचाव कैसे करना है और मच्छर भगाओ क्रीम लगाने की सलाह दी बुखार हो जाने की सूरत में नजदीक के सेहत केंद्र में जाकर अपना टेस्ट करवाना चाहिए मलेरिया बुखार का टेस्ट और इलाज बिल्कुल फ्री किया जाता है इस मलेरिया जागरूक कैंप में भाग लेने वाले रविंद्र कौर सीएचओएलएचवी पलविंदर कौर और आशा वर्करों के इलावा गांव के और लोग भी मौका पर हाजिर थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी जालौन:जालौन के कोच नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान

Wed Jun 30 , 2021
“जालौन के कोच नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण लोग ऐसे ही परेशान हैं ऊपर से बिजली की किल्लत कोढ़ में खाज साबित हो रही सरकारी दावों के विपरीत यहाँ आपूर्ति की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही हैं  […]

You May Like

advertisement