उत्तराखंड: सरकारी नौकरी की चाह रखे युवाओं के लिए खुशखबरी, 434 पदों पर निकली भर्ती


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 434 विभिन्न पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 06 जुलाई 2021 से 19 अगस्त 2021 तक आवेदन किये जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2021 है और परीक्षा का अनुमानित समय दिसम्बर 2021 है।

चयन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड पर्यावरण संरक्षण एंव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अन्तर्गत अनुश्रवण सहायक के रिक्त 08 पदों तथा प्रयोगशाला सहायक के रिक्त 07 पदों, रेशम विभाग के अन्तर्गत सहकारिता पर्यवेक्षक के रिक्त 02 पदों, विभिन्न निगमों/निकायों/पंचायतों के अन्तर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के रिक्त 291 पदों, उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक (भौतिक-विज्ञान/रसायन-विज्ञान/वनस्पति विज्ञान/जन्तु विज्ञान) के रिक्त 87, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक के 09 पदों एवं फोटोग्राफर के 02 पदों, उत्तराखण्ड पर्यावरण संरक्षण एंव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अन्तर्गत वैज्ञानिक सहायक के रिक्त 05 पदों, कारागार विभाग के अन्तर्गत फार्मेसिस्ट के रिक्त 08 पदों, संस्कृति निदेशालय के अन्तर्गत रसायनविद् के रिक्त 01 पद, जल संस्थान के अन्तर्गत कैमिस्ट के 12 पदों तथा पशुपालन विभाग के अन्तर्गत स्नातक सहायक के रिक्त 02 पदों अर्थात कुल 434 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।
विज्ञापन देखने, OTR भरने और ज्यादा जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर लॉगिन करें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:जालौन के कोंच नगर क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध पहलवान (WWE रेसलर) सौरभ गुर्जर पधारे

Wed Jun 30 , 2021
“जालौन के कोंच नगर क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध पहलवान (WWE रेसलर) सौरभ गुर्जर पधारे। कोंच नगर क्षेत्र में आशीर्वाद होटल में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में उन्होंने युवाओं को जीवन के मूल मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने जीवन में मां बाप की बात हमेशा मानना उनका […]

You May Like

advertisement